तमिलनाडु में कोरोना से 79 लोगों की और मौत, 4538 नए मामले दर्ज
तमिलनाडु में कोरोना से 79 लोगों की और मौत, 4538 नए मामले दर्ज

तमिलनाडु में कोरोना से 79 लोगों की और मौत, 4538 नए मामले दर्ज

चेन्नई, 17 जुलाई (हि.स.)। तमिलनाडु में कोरोना का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को कोरोना से 79 लोगों की मौत हो गई है। राज्य में अब तक कोरोना की चपेट में आने से मरने वालों की संख्या 2315 हो गई है। आज राज्य में कोरोना पॉजिटिव के 4538 नए मामले सामने आए हैं। जिससे तमिलनाडु में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,60,907 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने अपने बुलेटिन में बताया कि गुरुवार तक राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 46,714 थी, जो शुक्रवार तक बढ़कर 47,832 हो गई है। आज 3391 लोग ठीक होने के बाद राज्य के विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए हैं, जिससे डिस्चार्ज होने वालों की संख्या बढ़कर 1,10,867 हो गई है। आज के नए 4538 मामलों में से 2755 पुरुष और 1783 महिलाएं हैं। हिन्दुस्थान समाचार/नूरुद्दीन रहमान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in