corona-records-4324-new-cases-in-mp-27-dead
corona-records-4324-new-cases-in-mp-27-dead

मप्र में कोरोना के रिकार्ड 4324 नये मामले, 27 लोगों की मौत

- राज्य में संक्रमितों की संख्या 3,22,338 और मृतकों की संख्या 4,113 हुई - राज्य में पहली बार नये संक्रमितों का आंकड़ा 4300 के पार भोपाल, 08 अप्रैल (हि.स.)। मध्यप्रदेश में कोरोना के नये मामलों में निरंतर वृद्धि देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 4324 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 27 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 03 लाख, 22 हजार, 338 और मृतकों की संख्या 4,113 हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार देर शाम जारी कोरोना से संबंधित हेल्थ बुलेटिन में दी गई। राज्य में पहली बार नये संक्रमितों का आंकड़ा 4300 के पार पहुंचा है। इससे पहले यहां एक दिन में सर्वाधिक 4043 नये मामले एक दिन पहले यानी बुधवार को सामने आए थे। नये मामलों में इंदौर-898, भोपाल-657, जबलपुर-298, ग्वालियर-225, खरगौन-87, उज्जैन-94, रतलाम-109, सागर-48, छिंदवाड़ा-72, बैतूल-83, विदिशा-60, धार-52, रीवा-53, नरसिंहपुर-52, होशंगाबाद-29, शिवपुरी-76, सतना-64, बड़वानी-104, बालाघाट-76, देवास-30, नीमच-27, शहडोल-62, मंदसौर-31, सीहोर-47, दमोह-23, झाबुआ-68, खंडवा-32, रायसेन-51, राजगढ़-37, कटनी-166, शाजापुर-67, अनूपपुर-37, हरदा-24, सिंगरौली-30, सिवनी-75, गुना-34, उमरिया-36, टीकमगढ़-32, मंडला-27, पन्ना-45, डिंडौरी-26, अशोकनगर-25, आगरमालवा-22 के अलावा अन्य जिलों में 20 से कम मरीज मिले हैं। आज प्रदेश के सभी 52 जिलों में कोरोना के प्रकरण पाये गए। बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 33,463 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 4324 पॉजिटिव और 29,139 रिपोर्ट निगेटिव आईं, जबकि 315 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पाजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत 12.9 रहा। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 3,18,014 से बढ़कर 3,22,338 हो गई है। इनमें सबसे अधिक इंदौर में 75,793, भोपाल-55,912, जबलपुर-20,849, ग्वालियर-18,709, खरगौन-7041, उज्जैन-6819, सागर-6523, रतलाम-6509, बैतूल-5243, धार-4859, रीवा-4735, होशंगाबाद-4264, विदिशा-4415, नरसिंहपुर-4322, शिवपुरी-4119, छिंदवाड़ा-4229, सतना-3976, बालाघाट-3715, बड़वानी 4033, देवास-3537, नीमच 3547, मुरैना 3376, मंदसौर-3450, शहडोल 3519, सीहोर-3385, दमोह-3265, खंडवा-3035, झाबुआ-3163, रायसेन-3004, राजगढ़-2933, कटनी-3039, हरदा-2365, सीधी-2295, अनूपपुर-2423, छतरपुर-2261, शाजापुर-2467, सिंगरौली-2198, दतिया-2121, सिवनी-2126, गुना-1954, श्योपुर-1657, भिण्ड-1583, बुरहानपुर-1569, अलीराजपुर-1597, उमरिया-1708, टीकमगढ़-1563, मंडला-1480, पन्ना-1437, अशोकनगर-1295, डिंडौरी-1260, निवाड़ी-798 और आगरमालवा-863 मरीज शामिल हैं। राज्य में आज कोरोना से 27 मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों में इंदौर के चार, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, रतलाम, छिंदवाड़ा के दो-दो और खरगौन, बैतूल, धार, रीवा, विदिशा, होशंगाबाद, बड़वानी, बालाघाट, शाजापुर, बुरहानपुर व आगरमालवा जिले के एक-एक मरीज शामिल है। इसके बाद राज्य में मृतकों की संख्या 4086 से बढ़कर 4113 हो गई है। मृतकों में सबसे अधिक इंदौर के 985, भोपाल 643, ग्वालियर-241, जबलपुर-277, खरगौन-123, सागर-155, उज्जैन 115, रतलाम-105, धार-63, रीवा-37, होशंगाबाद-63, शिवपुरी-30, विदिशा-73, नरसिंहपुर-32, सतना-44, मुरैना-29, बैतूल-86, बालाघाट-19, शहडोल-30, नीमच-38, देवास-29, बड़वानी-33, छिंदवाड़ा-67, सीहोर-48, दमोह-94, मंदसौर-37, झाबुआ-27, रायसेन-48, राजगढ़-72, खंडवा-67, कटनी-21, हरदा-37, छतरपुर-33, अनूपपुर-16, सीधी-13, सिंगरौली-26, दतिया-20, शाजापुर-28, सिवनी-10, भिण्ड-10, गुना-27, श्योपुर-17, टीकमगढ़-27, अलीराजपुर-16, उमरिया-21, मंडला-12, अशोकनगर-17, पन्ना-05, डिंडौरी-01, बुरहानपुर-31, निवाड़ी-04 और आगरमालवा-11 व्यक्ति शामिल है। बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अब तक 2,90,165 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें 2296 मरीज गुरुवार को स्वस्थ हुए। अब यहां कोरोना के सक्रिय प्रकरण 26,059 से बढ़कर 28,060 हो गए हैं। बता दें कि मप्र में फरवरी के दूसरे सप्ताह में सक्रिय प्रकरण एक हजार के नीचे पहुंच गए थे, लेकिन स्वस्थ होने वाले मरीजों की तुलना में नये मामले अधिक संख्या में आने के कारण यहां सक्रिय प्रकरण लगातार बढ़ते जा रहे हैं और यह संख्या 28 हजार के पार पहुंच गई है। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in