राजस्थान में कोरोना के एक दिन में रिकॉर्ड इतने नए मरीज, अलवर में​ मिले सर्वाधिक केस
राजस्थान में कोरोना के एक दिन में रिकॉर्ड इतने नए मरीज, अलवर में​ मिले सर्वाधिक केस

राजस्थान में कोरोना के एक दिन में रिकॉर्ड इतने नए मरीज, अलवर में​ मिले सर्वाधिक केस

राजस्थान में शनिवार को फिर से कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा एक हजार के पार रहा। प्रदेश में 1160 नए पॉजिटिव सामने आए वहीं 14 मरीजों की कोरोना से मौत दर्ज की गई। प्रदेश में कुल एक्टिव केस की संख्या भी 12 हजार के करीब पहुंच गई है वहीं कुल पॉजिटिव केस भी 43 हजार के पार चले गए हैं। अलवर, जयपुर, जोधपुर व कोटा में कोरोना के ज्यादा मरीज सामने आए। अलवर में शनिवार को सबसे ज्यादा मरीज सामने आए। जोधपुर और राजधानी जयपुर में भी नए कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। पिछले दिनों से कोटा में भी नए कोरोना मरीजों की संख्या बढऩे लगी है। जानकारी के अनुसार प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 43 हजार 243 हो गई है। प्रदेश में वर्तमान में 11 हजार 881 एक्टिव केस हैं। शनिवार को 770 मरीजों के कोरोना ठीक होने के बाद प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी मिली। अलवर में 207, जोधपुर में 163, जयपुर में 129, कोटा में 127, अजमेर में 32, बांसवाड़ा में 11, बांरा में 1, बाड़मेर में 59, भरतपुर में 64, भीलवाड़ा में 47, बीकानेर में 48, बूंदी में 15, चित्तौडगढ़़ में 14, चूरू में 2, दौसा में 15, धौलपुर में 60, श्रीगंगानगर में 27, हनुमनगढ़ में 15, जैसलमेर में 8, जालौर में 47, झालावाड़ में 18, झुंझुनूं में 8, नागौर में 16, राजसमंद में 11, सवाई माधोपुर में 11 व टोंक में 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं।-newsindialive.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in