कोरोना के मद्देनजर स्वास्थ्य मंत्रालय ने आरडब्ल्यूए के लिए जारी किया परामर्श
कोरोना के मद्देनजर स्वास्थ्य मंत्रालय ने आरडब्ल्यूए के लिए जारी किया परामर्श

कोरोना के मद्देनजर स्वास्थ्य मंत्रालय ने आरडब्ल्यूए के लिए जारी किया परामर्श

- कोरोना प्रभावित परिवारों की काउंसलिंग के लिए आगे आएं आरडब्ल्यूए - ठीक हुए कोरोना मरीजों को कलंक के रूप में देखने वालों को करें जागरूक नई दिल्ली, 18 जुलाई (हि.स.)। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केन्द्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय ने रेजिडेन्ट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) के लिए परामर्श जारी किया है। मंत्रालय ने कहा है कि वे अपनी सोसाइटी में रिपोर्ट होने वाले मामले की पूरी जानकारी रखें और लोगों को इससे बचने के उपाय करने के लिए प्रेरित करें। इसके साथ ही कोरोना से ठीक हुए मरीजों के प्रति भेदभाव करने वालों को समझाएं। कोरोना मरीजों और कोरोना वॉरियर को कलंक न समझे समाज। सोसाइटी में अगर किसी को कोरोना हुआ है तो उसे व उसके परिवार की काउंसलिंग करें और दूसरे लोगों को भी लक्षण आने पर डॉक्टर के पास जाने की सलाह दें। मंत्रालय के मुताबिक समाज के सहयोग से ही कोरोना को काबू में किया जा सकता है। आरडब्ल्यूए के लिए जारी परामर्श में एक-दूसरे से 6 फीट की दूरी बनाए रखना, मास्क का अनिवार्य रूप से इस्तेमाल करना, हाथों को साबुन से धोते रहें या फिर सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने के साथ कंटेनमेंट जोन घोषित होने पर बुजुर्ग और बच्चों को घर में ही रहने के लिए प्रेरित करना भी शामिल है। आरोग्य सेतु ऐप का आवश्यक रूप से इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करने को कहा गया है। सोसाइटी में एसी के इस्तेमाल को लेकर भी वो ही दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं जो बाकी स्थानों पर लागू है। यानि एसी 24-30 डिग्री के बीच रख कर इस्तेमाल किया जाना चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार/विजयलक्ष्मी/बच्चन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in