corona-jhandewalan-temple-closed-for-devotees-just-before-navratri
corona-jhandewalan-temple-closed-for-devotees-just-before-navratri

कोरोना : नवरात्रि से ठीक पहले झंडेवालान मंदिर श्रद्धालुओं के लिए बंद

नई दिल्ली, 12 अप्रैल (हि.स.)। दिल्ली में झंडेवालान मंदिर को कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते बंद कर दिया गया है। मंदिर प्रबंधन के अनुसार नवरात्र के दौरान केवल आरती होगी। दूसरी ओर राजधानी के प्रसिद्ध कालकाजी मंदिर में श्रद्धालुओं को प्रवेश के लिए ई-पास बनवाना होगा। झंडेवालान मंदिर न्यास की तरफ से जारी सूचना के अनुसार, ‘कोविड महामारी के बढ़ते हुए खतरे और आने वाले भक्तों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार झंडेवाला देवी मंदिर सोमवार सायं आरती के बाद से दर्शनों के लिए अगले आदेश तक बंद रहेगा। इस अवधि में मंदिर में अर्चकों द्वारा नियमानुसार पूजा-पाठ होता रहेगा जिसका सीधा प्रसारण मंदिर के यूट्यूब चैनल, वेबसाइट और फेसबुक पेज से प्रसारित किया जाएगा।’ वहीं कालका जी देवी मंदिर समिति ने श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर में माता रानी को चढ़ाने के लिए फूल-माला, प्रसाद, माता की चुनरी आदि लाना वर्जित कर दिया गया है। कोई श्रद्धालु मंदिर के बाहर से कोई वस्तु लेकर मंदिर में प्रवेश नहीं कर सकेगा। मंदिर समिति में 65 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों, 10 वर्ष से कम आयु के बच्चों और गर्भवती महिलाओं को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/श्वेतांक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in