हिमाचल में कोरोना के मामले 1400 पार, शिमला सहित 5 जिलों में 25 नए मरीज

हिमाचल में कोरोना के मामले 1400 पार, शिमला सहित 5 जिलों में 25 नए मरीज
हिमाचल में कोरोना के मामले 1400 पार, शिमला सहित 5 जिलों में 25 नए मरीज

शिमला, 17 जुलाई (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में कोरोना का आंकड़ा 1400 पार कर गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार शाम 5 बजे जारी बुलेटिन के मुताबिक राज्य में कोरोना के कुल मामले 1402 हो गए हैं। शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना के 25 नए मामले आए। इसमें से जिला चंबा से 7, कांगड़ा व किन्नौर से 3-3, कुल्लू से 5 तथा शिमला से 6 कोरोना के नए मामले आए हैं। शिमला में जो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं उनमें से चार कश्मीरी है तथा वह एक कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए थे। जिस कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में यह लोग आए थे वह भी कश्मीरी ही है। इसके अलावा एक आईटीबीपी का जवान कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जबकि एक अन्य व्यक्ति दिल्ली से आवश्यक वस्तुओं को लाने के कार्य से जुड़ा था तथा प्रशासन ने एतिहायत के तौर पर उसके भी सैंपल लिए थे। इसी के साथ शिमला में अब कोरोना के 25 एक्टिव मामले हो गए हैं। राहत की बात यह रही कि प्रदेश में आज 24 कोरोना संक्रमित ठीक भी हुए हैं। इसमें जिला किन्नौर में 14 व कांगड़ा में 10 कोरोना संक्रमित ठीक हुए। इसी के साथ प्रदेश में कुल 995 कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं तथा स्वस्थ हैं। राज्य का जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति कोरोना मुक्त हो गया है। इस जिले के सभी 4 रोगी कोरोना को मात देने में कामयाब रहे हैं। इस बीच प्रदेश में कोरोना के 383 एक्टिव मामले हैं। इसमें जिला बिलासपुर में 22, चंबा में 23, हमीरपुर में 13, कांगड़ा में 34, किन्नौर में 18, कुल्लू में 12, मण्डी में 13, शिमला में 25, सिरमौर में 8, सोलन में 178 तथा जिला ऊना में 37 कोरोना के एक्टिव मामले हैं। हिन्दुस्थान समाचार/उज्जवल/बच्चन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in