हिमाचल में कोरोना का कोहराम जारी, बीते 24 घंटों में 109 मामले, सोलन और सिरमौर में कोरोना विस्फोट
हिमाचल में कोरोना का कोहराम जारी, बीते 24 घंटों में 109 मामले, सोलन और सिरमौर में कोरोना विस्फोट

हिमाचल में कोरोना का कोहराम जारी, बीते 24 घंटों में 109 मामले, सोलन और सिरमौर में कोरोना विस्फोट

शिमला, 23 जुलाई (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में कोरोना महामारी की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। राज्य में कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों ने सरकार व प्रशासन के साथ-साथ आम लोगों को भी सकते में डाल दिया है। बीते 24 घंटों के दौरान राज्य में कोरोना के 109 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। आठ जिलों में कोरोना के सकारात्मक मामलों की पुष्टि हुई है। सोलन और सिरमौर जिलों में कोराना ने कोहराम मचा दिया है। इन दो जिलों में गुरूवार को 85 नए मामले आ जाने से कोरोना का विस्फोट हुआ। स्वास्थ्य विभाग के रात 9 बजे जारी बुलेटिन के मुताबिक सोलन में सर्वाधिक 43, सिरमौर में 42, कांगड़ा में 11, मंडी में सात, हमीरपुर व चंबा में दो-दो और बिलासपुर व शिमला में एक-एक मामला आया है। इसी के साथ राज्य में इस महामारी से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1834 पहुंच गया है। इनमें सक्रिय मरीज 671 हैं। 1136 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हुए हैं। राज्य में कोरोना की रिकवरी रेट गिरकर 61 फीसदी आ गई है। एक सप्ताह पहले रिकवरी रेट 75 फीसदी थी। सोलन जिला में सर्वाधिक प्रभावित है, जहां 434 पाॅजिटिव मामले दर्ज किए जा चुके हैं। कांगड़ा में संक्रमण का आंकड़ा 370, हमीरपुर में 288, सिरमौर में 172, उना में 171, शिमला में 121, चंबा में 86, बिलासपुर में 67, मंडी में 60, किन्नौर में 39, कुल्लू में 22 और लाहौल-स्पीति में चार हैं। वहीं सक्रिय मामलों में भी सोलन टाॅप पर बना हुआ है। सोलन में सबसे ज्यादा 273 सक्रिय मरीजों का उपचार चल रहा है। सिरमौर में ऐसे मरीजों की तादाद 125, शिमला में 68, कांगड़ा में 63, उना में 43, चंबा में 21, मंडी में 19, बिलासपुर में 17, किन्नौर व कुल्लू में 15-15, हमीरपुर में 12 है। राज्य में कोरोना से अब तक 10 लोगों की जान गई है। शिमला जिला के रामपुर में गुरूवार को आईटीबीपी के एक जवान की रिपोर्ट सकारात्मक रही। सोलन में मिले 43 मरीजों में ज्यादातर औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन से हैं। कांगड़ा जिला में भी कोरोना का ग्राफ बढने लगा है। इस जिले में सेना के चार जवानों सहित कुल 11 लोगों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। कर्नाटक के बिडार से लौटा ज्वाली के गुगलाड़ा गांव का 46 वर्षीय सेना का जवान, श्रीनगर से लौटा कांगड़ा के भड़ियारा गांव का 37 वर्षीय जवान, लेह से लौटा ज्वाली के सनकेहड़ गांव का 28 वर्षीय सेना का जवान तथा चंडीगढ़ से लौटा कांगड़ा के कुल्थी गांव का 38 वर्षीय पैरामिलिट्री जवान, मलेशिया से लौटा चढियार का 33 वर्षीय युवक, दिल्ली से लौटा पालमपुर के चंदपुर गांव की 47 वर्षीय महिला, सउदी अरब से लौटा बैजनाथ के रोपा गांव का 25 वर्षीय युवक, दिल्ली से लौटा बैजनाथ के भनखेड़ गांव का 49 वर्षीय व्यक्ति, नोयडा से लौटी कांगड़ा के घुरकड़ी की 25 वर्षीय युवती, परौर स्थित संस्थागत संगरोध केंद्र में डयूटी पर तैनात 46 वर्षीय पालमपुर के न्यूगल निवासी सरकारी कर्मचारी, दिल्ली से लौटा जयसिंहपुर के टिकरी गांव का 53 वर्षीय व्यक्ति शामिल है। मंडी में दंपति व उनका 4 वर्षीय बेटा कोरोना से संक्रमित निकला है। जिला हमीरपुर में सुजानपुर और भोरंज से दो व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। हिन्दुस्थान समाचार/उज्जवल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in