corona-curfew-in-bhopal-till-may-17
corona-curfew-in-bhopal-till-may-17

भोपाल में कोरोना कर्फ्यू 17 मई तक

भोपाल, 9 मई (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर कोरोना कर्फ्यू 17 मई तक बढ़ा दिया गया है। पहले, राजधानी में कोरोना कर्फ्यू 10 मई तक के लिए लगाया गया था। जिलाधिकारी अविनाश लवानिया ने दंड प्रक्रिया संहित 1973 की धारा 144 में प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए यह आदेश जारी किया। पूर्व में जारी आदेश में भोपाल नगर निगम क्षेत्र और बैरसिया नगर पालिका क्षेत्र में तीन मई को सुबह 6 बजे से 10 मई को सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लागू किया था। इसकी अवधि 17 मई की सुबह 6 बजे तक बढ़ाई गई है। भोपाल में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है। आमजन को बचाव के तरीके बताए जा रहे हैं, साथ ही घरों से बाहर न निकलने की सलाह भी दी जा रही है। इसी क्रम में कोरोना कर्फ्यू भी बढ़ाने का फैसला लिया गया है। --आईएएनएस एसएनपी/एसजीके

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in