कोरोना मरीजों को समय पर उपचार मिलना जरूरी: मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे
कोरोना मरीजों को समय पर उपचार मिलना जरूरी: मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे

कोरोना मरीजों को समय पर उपचार मिलना जरूरी: मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे

मुंबई, 25 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि कोरोना मरीजों को आवश्यक उपचार शीघ्र मिलना आवश्यक है। इसलिए स्वास्थ्यकर्मी बेहतर इलाज का ध्यान रखें। उद्धव ठाकरे ने शनिवार को कल्याण में कोरोना उपचार केंद्र का आनलानइन उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कोरोना से निपटने के लिए हर तरह की साधन सामग्री जुटा रही है। इस काम में स्वयंसेवी संगठन खुले दिल से सामने आ रहे हैं। कोरोना मरीजों के इलाज में किसी भी तरह की कोताही नहीं की जानी चाहिए। कल्याण में आज शनिवार को 5 मंजिला इमारत में कोरोना उपचार केंद्र शुरू किया गया है। इस इमारत की पहली मंजिल पर 5 हजार वर्गफीट क्षेत्र में 70 बेड की सुविधा है। जबकि चौथी मंजिल पर 70 बेड अन्य मरीजों के लिए अब उपलब्ध होंगे। इस कोरोना उपचार केंद्र को सभी साधनों से लैस किया गया है। यह कोरोना उपचार केंद्र आसरा फाउंडेशन की जगह पर बनाया गया है। यहां 12 डॉक्टर, 20 नर्स, 20 वार्डब्वाय सहित तमाम मेडिकलकर्मी सेवा देंगे। इस अवसर पर नगर विकास मंत्री एकनाथ शिंदे, सांसद श्रीकांत शिंदे सहित तमाम अधिकारी उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/बच्चन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in