corona-cases-are-decreasing-but-states-should-maintain-vigilance-home-ministry
corona-cases-are-decreasing-but-states-should-maintain-vigilance-home-ministry

कोरोना के मामले घट रहे हैं लेकिन राज्य सतर्कता बनाए रखें: गृह मंत्रालय

नई दिल्ली, 29 जून (हि.स.) । गृह मंत्रालय ने देशभर में कोरोना के घटते मामलों और राज्यों के अपने यहां लगे प्रतिबंधों को हटाने के मुद्दे पर सावधानी के साथ आगे बढ़ने का संदेश देते हुए राज्यों को पत्र लिखा है। इसमें जोर दिया गया है कि स्वास्थ्य मंत्रालय के परामर्श के अनुसार आगे बढ़ा जाए और विशेष सतर्कता बरती जाए। गृह सचिव अजय भल्ला ने राज्यों के मुख्य सचिवों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासकों को पत्र लिखकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दिए गए परामर्श पर विशेष ध्यान केंद्रित करते हुए कोरोना प्रबंधन का आग्रह किया है। गृह सचिव ने कहा है कि राज्य जल्दी-जल्दी अपने यहां लगे प्रतिबंधों में ढिलाई दे रहे हैं। इसे बड़े ही सोचे समझे ढंग से नियोजित किया जाना चाहिए और एक योजनाबद्ध कार्य नीति के तहत लक्ष्य प्राप्ति की ओर आगे बढ़ना चाहिए। राज्यों से अनुरोध है कि वह अपने यहां पॉजिटिव मामलों और अस्पतालों में बिस्तरों की उपलब्धता पर नियमित तौर पर नजर रखें और जिलों को एक प्रशासनिक इकाई के तौर पर लें। किसी भी तरह का संकेत मिलने पर तुरंत पृथकवास और स्वास्थ्य ढांचा विस्तार से जुड़े कदम उठाए जाने चाहिए। गृह सचिव ने लिखा कि राज्यों को प्रति दस लाख आबादी पर एक्टिव मामलों की स्थिति पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। सरकार का कहना है कि यह एक बड़ा संकेत है कि हमें कब अपने स्वास्थ्य ढांचा सुविधाओं का विस्तार करने की जरूरत है ताकि समय पर तरीके से कोरोना नियंत्रण कार्रवाई की जा सके। एक बार फिर उन्होंने जांच, पहचान, उपचार, वैक्सीनेशन और कोविड उचित व्यवहार का पालन करने से जुड़ी 5 बिंदुओं वाली नीति को भी दोहराया। हिन्दुस्थान समाचार/अनूप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in