एमपी में कोरोना 30000 के पार, भोपाल में 6105, सीएम चौहान बोले-14 अगस्त तक सार्वजनिक दौरा नहीं करेंगे मंत्री
एमपी में कोरोना 30000 के पार, भोपाल में 6105, सीएम चौहान बोले-14 अगस्त तक सार्वजनिक दौरा नहीं करेंगे मंत्री

एमपी में कोरोना 30000 के पार, भोपाल में 6105, सीएम चौहान बोले-14 अगस्त तक सार्वजनिक दौरा नहीं करेंगे मंत्री

भोपालः मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. राजधानी भोपाल में आज प्रदेश में सर्वाधिक कोरोना के 233 मामले सामने आए. इसके साथ ही भोपाल में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6105 हो गई. आज पूरे मध्य प्रदेश में कोरोना के 834 नए मामले सामने आए, इसके साथ ही मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 30968 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी मेडीकल बुलेटिन के अनुसार भोपाल में, इस समय प्रदेश के किसी जिले से ज्यादा 2061 कोरोना के एक्टिव मरीज हैं. इस समय पूरे प्रदेश में कोरोना के 8454 एक्टिव मरीज हैं. भोपाल के बाद इंदौर में दूसरे नंबर पर कोरोना के सर्वाधिक1914 एक्टिव मरीज हैं. मंडला जिले में कोरोना के सबसे कम एक्टिव मरीज हैं. मेडीकल बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में आज कोरोना से आज 13 लोगों की मृत्यु हुई. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 857 हो चुकी है. प्रदेश भर में आज 723 लोग कोरोना से ठीक हुए. इसके साथ ही अब तक पूरे मध्य प्रदेश में 21657 लोग कोरोना से मुक्त हो चुके है. मेडिकल बुलेटिन के अनुसार मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज कोरोना के 233 नए प्रकरण सामने आए. इसके साथ ही राजधानी में कोरोना पाजिटिव की संंख्या बढ़कर 6105 हो गई. राजधानी में आज कोरोना से 5 व्यक्तियों की मृत्यु हुई. राजधानी भोपाल में अब तक कोरोना से 169 लोगों की मृत्यु हो चुकी है. राजधानी में आज कोरोना से मुक्त होकर 190 लोग अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए. इसके साथ ही भोपाल में 3875 लोग कोरोना से ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं. मेडिकल बुलेटिन के अनुसार इंदौर में आज कोरोना के 84 नए प्रकरण सामने आए. इसके साथ ही इंदौर में कोरोना पाजिटिव मरीजों की संंख्या बढ़कर 7216 हो गई. इंदौर में आज कोरोना से 2 व्यक्तियों की मृत्यु हुई. इंदौर में अब तक कोरोना से 310 लोगों की मौत हो चुकी है. इंदौर में आज 184 लोग कोरोना से ठीक होकर घरों के लिए रवाना हो गए. इस तरह इंदौर अब तक 4992 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं अपने आवास पर भी एक बार में 5 व्यक्तियों से अधिक से न मिलें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज चिरायु अस्पताल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति चाहे वह मुख्यमंत्री हो, मंत्री हो, जनप्रतिनिधि हों अथवा अधिकारी हो, यदि उन्होंने इसका पालन नहीं किया तो फिर कार्रवाई होगी। कोरोना को समाप्त करने के लिए सभी को इन सावधानियों को बरतना अनिवार्य है। उन्होंने राज्य के मंत्रियों से कहा कि आगामी 14 अगस्त तक कोई सार्वजनिक दौरे नहीं करें, वी सी के माध्यम से बैठने करें, वर्चुअल रैली करें, अपने आवास पर भी एक बार में 5 व्यक्तियों से अधिक से न मिलें। मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव से अधिक आवश्यक है लोगों की जान बचाना। अतः कोई भी जनप्रतिनिधि कोई भी सार्वजनिक कार्यक्रम ना करे। गाइडलाइंस का पालन न करने पर जुर्माने तथा प्रकरण दर्ज करने, दोनों की कार्रवाई की जाएगी।-newsindialive.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in