आंध्र प्रदेश में कोरोना बेकाबू , 24 घण्टे में 65 की मौत , 6045 संक्रमित मिले
आंध्र प्रदेश में कोरोना बेकाबू , 24 घण्टे में 65 की मौत , 6045 संक्रमित मिले

आंध्र प्रदेश में कोरोना बेकाबू , 24 घण्टे में 65 की मौत , 6045 संक्रमित मिले

अमरावती (आंध्र प्रदेश) , 22 जुलाई (हि.स.) | राज्य में कोरोना विस्फोट जैसी स्थिति बनती जा रही हैं। पिछले कई दिन से रोजाना रिकॉर्ड कोरोना के मामले दर्ज होने से सरकार चिंतित है|पिछले 24 घंटे में राज्यभर में कोरोना के 6045 नए मामले दर्ज़ किये गए जबकि 65 लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों में सबसे अधिक15 लोग गुंटूर जिले के हैं , इसके अलावा कृष्णा जिले में 10, पश्चिम गोदावरी में 8, पूर्वी गोदावरी में 7, चित्तूर और कुरनूल जिलों में 5-5, विजयनगरम जिले में 4, प्रकाशम, श्रीकाकुलम और विशाखापत्तनम जिलों में में तीन-तीन और कडप्पा व नेल्लोर जिलों में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। इसके अलावा आज राज्यभर में 6494 लोगों को स्वास्थ्य सुधार के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। राज्य में अब तक 32,127 कोरोना पीड़ित ठीक हो चुके हैं| ताजा मामलों सहित अब राज्यभर में कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 64,713 हो गई है। इनमें से अब तक 823 लोगों की मौत हो चुकी है| राज्य में अभी 31,763 लोगों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। हिन्दुस्थान समाचार /नागराज-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in