आंध्र प्रदेश में कोरोना के 4944 नए मामले दर्ज़
आंध्र प्रदेश में कोरोना के 4944 नए मामले दर्ज़

आंध्र प्रदेश में कोरोना के 4944 नए मामले दर्ज़

अमरावती (आंध्र प्रदेश) , 21 जुलाई (हि.स.)| राज्य में कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है| राज्य में कोरोना के मामलों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। आज एक ही दिन में राज्यभर में कोरोना के 4944 मामलें दर्ज़ किये गए है। इससे राज्य में अब तक दर्ज कुल मामलों की संख्या 58,668 हो गई है। गुंटूर में सबसे अधिक 577 मामले सामने आए हैं | राज्य के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग ने अपने बुलेटिन में बताया कि से जारी बुलेटिन बीते 24 घंटों में महामारी से 62 लोगों की कोरोना से मौत हो गई| राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 758 हो गई है। इनमे पूर्वी गोदावरी में 10, विशाखापत्तनम में 9, चित्तूर में 8, श्रीकाकुलम में 7, अनंतपुर में 6, पश्चिम गोदावरी में 6, गुंटूर और प्रकाशम जिले में 5, कुरनूल में 4 और कडप्पा में एक-एक लोग शामिल हैं | राज्य में अब तक 13,86,274 नमूनों का परीक्षण किया है| हिन्दुस्थान समाचार / नागराज-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in