continuing-naxalite-attacks-in-chhattisgarh-congress-government-has-not-been-able-to-formulate-any-concrete-policy-so-far-dr-raman-singh
continuing-naxalite-attacks-in-chhattisgarh-congress-government-has-not-been-able-to-formulate-any-concrete-policy-so-far-dr-raman-singh

छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रहे नक्सली हमले, कांग्रेस सरकार अबतक कोई ठोस नीति नहीं बना पाई : डॉ. रमन सिंह

-शहीद जवानों को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि और परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त किया विपक्ष ने रायपुर, 03 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना संक्रमण के बीच छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में हुए नक्सली हमले के बाद विपक्ष सरकार पर हमलावर है। एक के बाद एक ट्वीट कर विपक्ष ने राज्य की सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। नक्सली हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने राज्य की भूपेश बघेल सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट पर लिखा कि हमारे पांच जवानों के शहीद होने की खबर बेहद दुखद है। मैं शहीद जवानों को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि और परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। डॉ रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में लगातार नक्सली हमले बढ़ रहे हैं लेकिन कांग्रेस सरकार अब तक कोई ठोस नीति नहीं बना पाई है। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने भी सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण बेकाबू है। 10 दिनों में दो नक्सली हमलों में हमारे 10 जवान शहीद हो गए हैं किंतु मुख्यमंत्री जी का पूरा ध्यान छत्तीसगढ़ की जगह असम में लगा हुआ है। इसका ख़ामियाज़ा छत्तीसगढ़ के लोगों को भुगतना पड़ रहा है। उल्लेखनीय है कि बीजापुर जिले के तर्रेम थानाक्षेत्र से पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में पांच जवान शहीद हुए हैं और 12 जवान घायल हैं। इस खबर की पुष्टि डीजीपी डीएम अवस्थी ने की है। जवानों के रेस्क्यू के लिए द हेलीकॉप्टर और नौ एम्बुलेंस मौके पर भेजे गए हैं। हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in