contact-and-interaction-with-us-on-visa-issues-of-indian-professors-continues-muralitharan
contact-and-interaction-with-us-on-visa-issues-of-indian-professors-continues-muralitharan

भारतीय पेशवरों के वीजा संबंधी मुद्दों पर अमेरिका के साथ संपर्क और बातचीत जारी : मुरलीधरन

नई दिल्ली, 04 फरवरी (हि.स.)। केंद्र सरकार ने बताया कि भारतीय पेशेवरों के आवागमन से संबंधित मसलों पर अमेरिकी प्रशासन एवं अन्य संबंधित हितधारकों के साथ करीबी संपर्क और बातचीत चल रही है। विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में राज्यसभा को बताया कि सरकार अमेरिकी प्रशासन को भारत-अमेरिका के बीच लोगों के संबंधों के महत्व और अमेरिका में प्रौद्योगिकी एवं नवाचार क्षेत्र में विशेष योगदान सहित अर्थव्यवस्था के विकास में भारतीय कुशल पेशेवरों के योगदान के बारे में समझा रही है। उन्होंने बताया कि इन मुद्दों को पिछले साल 7 जुलाई को आयोजित भारत-अमेरिका विदेश कार्यालय परामर्श और 27 अक्टूबर को नई दिल्ली में आयोजित 2 + 2 भारत-अमेरिकी मंत्री स्तरीय वार्ता के दौरान भी उठाया गया था। मुरलीधरन ने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति की पिछले साल 22 जून की घोषणा में गैर अप्रवासी वीजा धारकों की कुछ श्रेणियों और उनके परिवारों के प्रवेश को 31 दिसंबर 2020 और बाद में 31 मार्च 2021 तक निलंबित कर दिया था। यह घोषणा भारत या किसी देश विशेष को केन्द्रित करते हुए नहीं की गई थी। उन्होंने बताया कि अमेरिका की ओर से वर्ष 2017,18 और 19 में जारी किए गए कुल एच1बी वीजा में से 72.1 प्रतिशत, 69.9 प्रतिशत और 69.9 प्रतिशत भारतीयों के लिए रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/अनूप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in