congress-will-take-up-fishermen39s-issues-at-national-level-rahul-gandhi
congress-will-take-up-fishermen39s-issues-at-national-level-rahul-gandhi

कांग्रेस मछुआरों के मुद्दों को राष्ट्रीय स्तर पर उठाएगी : राहुल गांधी

नई दिल्ली,, 4 दिसम्बर (आईएएनएस)। अखिल भारतीय मछुआरा कांग्रेस के नेताओं के साथ बातचीत में राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर मछुआरों की चिंताओं और मत्स्य क्षेत्र के मुद्दों को उठाएगी। मछुआरा कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शनिवार को एआईसीसी मुख्यालय में हुई। राहुल गांधी ने अखिल भारतीय मछुआरा कांग्रेस के अध्यक्ष और पार्टी के सांसद टीएन प्रतापन को तटीय विनियमन क्षेत्र (सीआरजेड), मछली पकड़ने पर सब्सिडी पर डब्ल्यूटीओ के नए विनियमन, भारतीय समुद्री मत्स्य विधेयक और ब्लू इकोनॉमी कार्यक्रम जैसे मत्स्य पालन मुद्दों पर एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा। समारोह की अध्यक्षता प्रतापन ने की। एआईसीसी सचिव जेडी सीलम, आर्मस्ट्रांग फर्नांडो, ऑस्टिंग गोमेज और निंगोमबेन बुपेंडा मैतेई ने भी सत्रों को संबोधित किया। --आईएएनएस पीटीके/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in