congress-will-rally-on-27-in-support-of-farmers39-demands
congress-will-rally-on-27-in-support-of-farmers39-demands

किसानों की मांगों के समर्थन में कांग्रेस 27 को करेगी रैली

हैदराबाद, 21 फरवरी (हि.स.)। कांग्रेस के किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अन्वेष रेड्डी ने कहा कि खाद व उत्पादन खरीदी केंद्रों को यथावत जारी रखने तथा किसानों की अन्य मांगों के समर्थन में आगामी 27 फरवरी को सिकंदराबाद स्थित परेड मैदान पर एक रैली का आयोजन किया जाएगा। रविवार को एक बयान में बताया कि केंद्रीय कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर लाखों किसान पिछले 3 महीने से दिल्ली सीमा पर आंदोलन पर बैठे हैं, लेकिन केंद्र सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। उन्होंने कहा है कि तेलंगाना राष्ट्र समिति सरकार ने एक कदम और आगे बढ़ते हुए किसानों से खाद उत्पादन नहीं खरीदने तथा सभी खरीदी केंद्रों को बंद करने का ऐलान कर किसानों को और अंधेरे में धकेल दिया है। अन्वेष रेड्डी ने बताया कि मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव के फसल ऋण रद्द न करने से किसानों पर ब्याज का बोझ और बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार फसल बीमा योजना से संबंधित अपने हिस्से को प्रीमियम का भुगतान नहीं कर रही है, जिससे किसानों को फसल नुकसान का मुआवजा नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसानाें की केंद्रीय कानूनों को वापस लेने, न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी दर्जा देने, खाद व उत्पाद खरीदी केंद्रों को यथावत जारी रखने, फसल बीमा योजना पर ठीक से अमल करने, फसल ऋण रद्द करने तथा ब्याज रियायत देने की मांगों का समर्थन करती है। इसके लिए 27 फरवरी को सुबह 11:00 बजे सिकंदराबाद स्थित परेड मैदान से इंदिरा पार्क तक एक रैली का आयोजन किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/ नागराज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in