congress-welcomed-the-election-announcement-in-five-states
congress-welcomed-the-election-announcement-in-five-states

कांग्रेस ने किया पांच राज्यों में चुनावी घोषणा का स्वागत

नई दिल्ली, 26 फरवरी (हि.स.)। चुनाव आयोग द्वारा चार राज्यों (असम, पश्चिम बंगाल, केरल, तमिलनाडु) और एक केन्द्र शासित प्रदेश (पुदुचेरी) के लिए मतदान की तारीख की घोषणा होने का कांग्रेस पार्टी ने स्वागत किया है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता पवन बंसल ने शुक्रवार को कहा कि लोकतंत्र में तय समय पर चुनाव होते हैं और होते रहने चाहिए। साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि चुनाव आयोग अपनी संवैधानिक जिम्मेदारियों को पूरा करते हुए भय और पक्षपात रहित चुनाव कराएगा। कांग्रेस पार्टी के अंतरिम कोषाध्यक्ष पवन कुमार बंसल ने शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पांच राज्यों के लिए चुनाव की तारीखों की घोषणा का पार्टी स्वागत करती है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में तय समय पर चुनाव होते हैं और होते भी रहने चाहिए। साथ ही उन्होंने भरोसा जताया कि चुनाव आयोग अपने संवैधानिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करेगा और बिना किसी भय या पक्षपात के चुनाव कराएगा। केंद्र सरकार पर जनविरोधी नीतियां लागू करने का आरोप लगाते हुए बंसल ने कहा कि आज लोगों को अहसास हो गया है कि भाजपा को जनता की कोई चिंता नहीं है। ऐसे में इन पांचों राज्यों के लोगों के पास अब मौका है कि वे अपने मत की ताकत से भाजपा को सबक सिखाएं। उन्होंने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी जैसे फैसलों तथा लगातार बढ़ती महंगाई से लोग त्रस्त हैं और भाजपा को इसका उत्तर चुनाव में मतदान के जरिए देंगे। कांग्रेस के एक अन्य वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने भी चुनाव आयोग द्वारा पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों के ऐलान पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस डट कर मुकाबला करेगी और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए तैयार है। हमारा प्रयास होगा कि कांग्रेस की जीत हो।’ उल्लेखनीय है कि चुनाव आयोग ने शुक्रवार को चार राज्यों और एक केन्द्र शासित प्रदेश के लिए चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा कर दी। पश्चिम बंगाल में आठ और असम में तीन चरणों में मतदान होगा। तमिलनाडु, केरल और पुदुचेरी में एक चरण में मतदान होगा। सभी राज्यों के नतीजे 2 मई को आयेंगे। इसके अलावा आयोग ने केरल की मलप्पुरम और तमिलनाडु की कन्याकुमारी लोकसभा सीट पर उपचुनाव से जुड़े मतदान कार्यक्रम की घोषणा की है। मतदान कार्यक्रम 27 मार्च से 29 अप्रैल तक चलेगा। हिन्दुस्थान समाचार/आकाश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in