congress-wants-alliance-with-rld-in-punjab
congress-wants-alliance-with-rld-in-punjab

कांग्रेस पंजाब में चाहती है रालोद के साथ गठबंधन

नई दिल्ली, 3 नवंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनावों में राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) को साथ लेने की पूरी कोशिश कर रही है और पार्टी ने हरियाणा के नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा से रालोद नेताओं तक पहुंच स्थापित करने के लिए कहा है। इसके अलावा पार्टी की ओर से इस दिशा में पहले से ही प्रयास शुरू कर दिए गए हैं और पिछले हफ्ते प्रियंका गांधी ने जाट नेता से लखनऊ एयरपोर्ट पर मुलाकात की थी और दोनों दिल्ली के लिए एक ही चार्टर्ड फ्लाइट में सवार हुए थे। दिल्ली के सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस ने पंजाब में रालोद के साथ गठबंधन की पेशकश की है, मगर यह तभी संभव है, अगर वह यूपी में कांग्रेस के साथ गठबंधन करे। प्रस्ताव की रूपरेखा का अभी पता नहीं चला है, लेकिन अगर सपा-रालोद वार्ता विफल रही तो जयंत चौधरी कांग्रेस के साथ आ सकते हैं। हालांकि अखिलेश यादव ने कहा है कि समाजवादी पार्टी रालोद के साथ गठबंधन करेगी। रालोद के महासचिव त्रिलोक त्यागी ने भी कहा है कि वह सपा से बात कर रहे हैं। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की लखनऊ हवाईअड्डे के वीआईपी लाउंज में राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के अध्यक्ष जयंत चौधरी के साथ मुलाकात के बाद चर्चा शुरू हुई है। प्रियंका गांधी एक रैली को संबोधित करके गोरखपुर से लौट रही थीं और जयंत चौधरी लखनऊ में अपनी पार्टी का घोषणापत्र जारी करने के बाद दिल्ली जा रहे थे। रविवार को करीब एक घंटे तक चली बैठक के दौरान उन्होंने राजनीतिक हालात पर चर्चा की और बाद में चौधरी कांग्रेस महासचिव के साथ उनके विमान में सवार होकर दिल्ली के लिए रवाना हो गए। यह बैठक उन रिपोर्टो के मद्देनजर महत्वपूर्ण हो गई है कि समाजवादी पार्टी और रालोद के बीच हाल ही में सीटों के बंटवारे को लेकर तनाव चल रहा है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में किसानों के आंदोलन के चलते रालोद का पुनरुत्थान हो रहा है, जिसके बाद बड़ी राजनीतिक पार्टियां उनके साथ गठबंधन करना चाहती हैं। --आईएएनएस एकेके/एसजीके

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in