congress-should-not-do-politics-in-times-of-calamity-dr-narottam-mishra
congress-should-not-do-politics-in-times-of-calamity-dr-narottam-mishra

विपदा के समय कांग्रेस राजनीति न करे : डा नरोत्तम मिश्रा

भोपाल, 9 अगस्त (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में बाढ़ का प्रकोप बना हुआ है। इसके साथ ही, राजनीतिक बयानबाजी का भी दौर जारी है। राज्य के गृहमंत्री डा नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस से आपदा के समय राजनीति न करने का आग्रह किया है। ग्ृाहमंत्री डा मिश्रा ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा, राज्य की कांग्रेस सिर्फ राजनीतिक ट्वीट व बयानबाजी करती है। कांग्रेस नेताओं को कम से कम विपदा के समय तो राजनीति नहीं करना चाहिए। ऐसे वक्त सभी को एकसाथ होकर जनसहयोगी कार्यों पर ध्यान देना चाहिए। आपदा के इस समय में बाढ़ और उससे जुड़े विषयों पर भी सार्थक चर्चा की जा सकती थी। बारिश के कारण बिगड़े हालात और वर्तमान स्थिति का ब्यौरा देते हुए मिश्रा ने बताया, प्रदेश में पिछले 24 घंटे में बारिश की स्थिति सामान्य रही है। बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त हुएग्वालियर-शिवपुरी रेल मार्ग पर सुधार कार्य हुआ है। रेलवे आज इस मार्ग पर ट्रॉयल रन करेगा। राज्य के कई हिस्सों में अब भी बारिश की संभावना बनी हुई है। इसे लेकर मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के आधार पर मंत्री मिश्रा ने बताया कि मौसम विभाग ने टीकमगढ़, भिंड, श्योपुर में हल्की बारिश की संभावना जताई है, जिसे देखते अलर्ट जारी किया है। ज्ञात हो कि राज्य के ग्वालियर-चंबल इलाके में हुई बारिष ने कहर बरपाया है, बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है और आम जिंदगी मुसीबतों से घिर गई है। राहत और बचाव कार्य अब भी जारी है। प्रभावितों को राहत षिविरों में रखा गया है। सरकार की ओर से पीड़ितों को मदद दिए जाने के प्रयास जारी है। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के बयानों पर मंत्री मिश्रा ने कहा, दिग्विजय सिंह को कुछ समय ट्विटर से दूर हो जाना चाहिए या मौन धारण कर लेना चाहिए। भारत और भारतीय प्रेम का संदेश देते हैं, नफरत का नहीं। आप (दिग्विजय सिंह ) बयानबजी नहीं करेंगे, तो नफरत खुद-ब-खुद दूर हो जाएगी। नफरत आपकी(दिग्विजय सिंह ) ट्वीट और बयानबाजी से फैलती है। --आईएएनएस एसएनपी/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in