congress-mp-bajwa-said---agricultural-warrant-is-a-death-warrant-for-farmers
congress-mp-bajwa-said---agricultural-warrant-is-a-death-warrant-for-farmers

कांग्रेस सांसद बाजवा बोले- किसानों के लिए डेथ वारंट है कृषि कानून

नई दिल्ली, 05 फरवरी (हि.स.)। केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसानों के आंदोलन के बीच संसद के बजट सत्र में कांग्रेस पार्टी लगातार सरकार पर हमलावर है। कांग्रेस सांसद प्रताप सिंह बाजवा ने शुक्रवार को कहा कि जिस वक्त सरकार बिल को कानून का रूप देने में लगी थी, तब भी उन्होंने कहा था कि किसानों के लिए यह डेथ वॉरंट साबित होगा लेकिन सरकार ने विपक्ष की बात नहीं मानी और आज किसान दिल्ली की सीमा पर प्रदर्शन कर रहे हैं। राज्यसभा में पंजाबी में बोलते हुए प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि तीन नए कृषि कानून से खेती और खेती करने वालों को कोई फायदा नहीं है। उन्होंने कहा कि जब पिछले साल सितम्बर माह में इन कानूनों पर राज्यसभा में चर्चा हो रही थी तभी उन्होंने कहा था कि किसानों के लिए डेथ वारंट है और वो कभी नहीं मानेंगे। कानून पर वोटिंग कराने की भी मांग की गई थी लेकिन सरकार मानी नहीं। पंजाब से कांग्रेस सांसद ने कहा कि सरकार का कृषि कानून सिर्फ बड़े उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए है। इसीलिए विपक्ष को साइड लाइन कर सरकार ने हड़बड़ी में कानून को पास करवा लिया। उन्होंने कहा कि अगर कानून को लेकर सरकार की मंशा साफ थी तो विपक्षी सांसदों की गैरमौजूदगी में क्यों इसे पास कराया गया। इसे लेकर चर्चा तक कराने से सरकार कतराती रही है। हिन्दुस्थान समाचार/आकाश/सुनीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in