congress-leaders-involved-in-bitcoin-scam-should-be-arrested-siddaramaiah
congress-leaders-involved-in-bitcoin-scam-should-be-arrested-siddaramaiah

बिटकॉइन घोटाले में शामिल कांग्रेस नेताओं की गिरफ्तारी हो : सिद्धारमैया

बागलकोट (कर्नाटक), 13 नवंबर (आईएएनएस)। कर्नाटक में विपक्ष के नेता सिद्धारमैया ने शनिवार को राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा से कहा कि बिटकॉइन घोटाले में यदि संलिप्तता पाई जाती है तो कांग्रेस नेताओं को गिरफ्तार करवाएं। वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के इस आरोप का जवाब दे रहे थे कि घोटाले में कांग्रेस के दो प्रभावशाली नेताओं के बेटे शामिल हैं, जिनमें से एक श्रीकृष्ण रमेश उर्फ श्रीकी का नाम बतौर मुख्य आरोपी चार्जशीट में है। सिद्धारमैया ने भाजपा से उन कांग्रेस नेताओं के नाम बताने को कहा है जो घोटाले में शामिल हैं। उन्होंने भाजपा पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्हें बताना चाहिए कि जद (एस) नेताओं या उनकी अपनी पार्टी के नेताओं की बिटकॉइन घोटाले में मिलीभगत रही है या नहीं। उन्होंने कहा, हमारे पास घोटाले में दो प्रभावशाली नेताओं की संलिप्तता की जानकारी है। जांच की शक्तियां मुख्यमंत्री के पास हैं। उन्हें राजनेताओं की संलिप्तता को स्पष्ट करना चाहिए। ऐसा कहा जाता है कि पुलिस ने आरोपियों से मिले बिटकॉइन को अपने कब्जे में ले लिया है। उन्हें हमें बताना चाहिए, किस खाते में रकम भेजी गई है। हमें जवाब मिलना चाहिए। घोटाले में शामिल नेताओं के नाम पूछने पर उन्होंने कहा कि वह इस बारे में अभी कुछ नहीं बताएंगे। उन्होंने सवाल किया, क्या पुलिस विभाग इसका जवाब दे पाएगा? मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को इसका जवाब देना चाहिए। हाल ही में एक आईपीएस अधिकारी और एक कांस्टेबल के बीच कथित बातचीत का ऑडियो जारी किया गया, जिसमें घोटाले पर चर्चा हुई थी, जिससे पता चलता है कि मामले को रफा-दफा किया जा रहा है। ऑडियो में एक आईपीएस अधिकारी घोटाले की जांच पर एक कांस्टेबल से जानकारी लेता है। बातचीत में कांस्टेबल कहता है कि घोटाला हुआ है। --आईएएनएस एसजीके/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in