congress-launches-social-media-39warriors39-campaign-aims-to-add-5-lakh-members
congress-launches-social-media-39warriors39-campaign-aims-to-add-5-lakh-members

कांग्रेस ने लॉन्च किया सोशल मीडिया ‘वॉरियर्स’ कैम्पेन, 5 लाख सदस्य जोड़ने का लक्ष्य

नई दिल्ली, 08 फरवरी (हि.स.)। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी पैठ मजबूत करने की मंशा से कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को एक कैम्पेन लॉन्च किया है। इसके तहत कांग्रेस ने पांच लाख सोशल मीडिया 'वारियर्स' की टीम तैयार करेगी। इसके लिए एक महीने तक कांग्रेस पार्टी देशभर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी और लोगों को कैम्पेन से जोड़ने का काम किया जाएगा। इस दौरान जो लोग इनरोल होंगे उन्हें एक महीने के बाद इंटरव्यू के बाद चयनित कर ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके बाद ही उन्हें जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर जिम्मेदारी दी जाएगी। कैंपेन लॉन्च के दौरान लोगों, टोलफ्री नंबर, व्हाट्सअप नंबर और वेबसाइट जारी की गई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन कुमार बंसल, प्रवक्ता पवन खेड़ा और पार्टी के सोशल मीडिया विभाग के प्रमुख रोहन गुप्ता ने सोमवार को सोशल मीडिया कैम्पेन की शुरुआत की। इस दौरान पवन बंसल ने कहा कि हर शहर से पांच लाख सोशल मीडिया वॉरियर बनाने का लक्ष्य है। इनके माध्यम से देश के सामने खड़े मुद्दों को उठाया जाएगा। साथ ही इन योद्धाओं के माध्यम से विचारों और सिद्धांतों की बात होगी। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि ‘कांग्रेस काडरबेस पार्टी नहीं है और कभी होनी भी नहीं चाहिए। कांग्रेस मुद्दों की पार्टी है। अगर सही मुद्दा उठाएगी तो उसके साथ लोग अपने आप जुड़ेंगे। हम लोगों के मुद्दे पहले भी उठाते रहे हैं और आगे भी उठाएंगे। इसी भावना के साथ से यह अभियान शुरू किया जा रहा है।’ कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग के प्रमुख रोहन गुप्ता ने कहा कि वर्तमान सरकार लोकतांत्रिक संस्थाओं को दबाने में लगी है। सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वालों को कुचला जाता है। ऐसे में ये कांग्रेस पार्टी की नैतिक जिम्मेदारी है कि हम देश की आवाज बुलंद करें। इसीलिए आज यह अभियान शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि हमारी इस कोशिश का मकसद हर उस युवा को मंच प्रदान करना है, जो सच के साथ अपनी बात कहने का जज्बा रखता है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर लोगों से सोशल मीडिया वॉरियर्स टीम ज्वाइन करने की अपील की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ‘ये टीम न्याय के लिए लड़ने वालों योद्धाओं की है। यह नफरत की सेना नहीं है। यह हिंसा की सेना नहीं है। यह सत्य की सेना है। यह एक सेना है, जो भारत के विचार का बचाव करेगी।’ हिन्दुस्थान समाचार/आकाश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in