congress-dmk-and-bsp-gave-notice-of-adjournment-motion-in-lok-sabha
congress-dmk-and-bsp-gave-notice-of-adjournment-motion-in-lok-sabha

लोकसभा में कांग्रेस, डीएमके और बसपा ने कार्य स्थगन प्रस्ताव का दिया नोटिस

नई दिल्ली, 11 फरवरी (हि.स.)। लोकसभा में कांग्रेस, द्रविड़ मुनेत्र कषगम (डीएमके) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) समेत कई दलों के सदस्यों ने अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा के लिए कार्य स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है। कांग्रेस सदस्य के. सुरेश ने गुरुवार को भीमा कोरेगांव मामले के एक आरोपी के डिजिटल सबूतों से कथित छेड़छाड़ के मुद्दे पर चर्चा के लिए लोकसभा अध्यक्ष के कार्यालय में नोटिस दिया है। उन्होंने अध्यक्ष ओम बिरला से मांग की है कि सदन में कार्य स्थगन कर इस मुद्दे पर अविलंब चर्चा कराई जाए। वहीं, डीएमके के डी. रवि कुमार ने तमिलनाडु सरकार द्वारा मद्रास उच्च न्यायालय के फैसले के बावजूद राज्य अनुसूचित जाति आयोग बनाने में अरुचि दिखाने के मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है। उन्होंने इस मुद्दे पर चर्चा कराए जाने पर जोर दिया है। जबकि बसपा के रितेश पांडेय ने भारत के कोविड वैक्सीन रोलआउट योजना से संबंधित मुद्दे पर चर्चा की मांग की है। हिन्दुस्थान समाचार/अजीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in