congress-declared-screening-committee-for-kerala-tamil-nadu-and-puducherry
congress-declared-screening-committee-for-kerala-tamil-nadu-and-puducherry

केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी के लिए कांग्रेस ने घोषित की स्क्रीनिंग कमेटी

नई दिल्ली, 02 मार्च (हि.स.)। आगामी अप्रैल-मई माह में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी के लिए मंगलवार को स्क्रीनिंग कमेटी की घोषणा की है। केरल राज्य की चुनावी गतिविधियों का ध्यान रखने के मकसद से कांग्रेस ने एच.के. पाटिल को स्क्रीनिंग कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया है। वहीं, कमेटी के नये सदस्यों के रूप में दुद्दीला श्रीधर बाबू और प्रणीति शिंदे को जगह दी गई है। जबकि कमेटी में पदेन सदस्य के तौर पर तारिक अनवर (प्रभारी महासचिव), मुल्लापल्ली रामचंद्रन (पीसीसी प्रेसिडेंट), रमेश चेन्नीथला (सीएलपी नेता), ओमान चांडी (अध्यक्ष, चुनाव प्रबंधन एवं रणनीति समिति) और अन्य प्रभारी महासचिवों को भी कमेटी में जगह मिली है। दूसरी ओर, तमिलनाडु और पुडुचेरी के लिए कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता एवं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को स्क्रीनिंग कमेटी का अध्यक्ष बनाया है। वहीं, कमेटी के सदस्यों के रूप में फ्रांसिस्को सरदिन्हा और कोडिकुन्नील सुरेश को जगह दी गई है। जबकि कमेटी में पदेन सदस्यों के तौर पर दिनेश गुंडु राव (एआईसीसी प्रभारी), केएस अलागिरी (पीसीसी अध्यक्ष, तमिलनाडु), ए.वी. सुब्रमण्यम (पीसीसी अध्यक्ष, पुडुचेरी), के.आर. रामास्वामी (सीएलपी नेता, तमिलनाडु), वी. नारायणसामी (सीएलपी नेता, पुडुचेरी) और दोनों राज्यों के अन्य प्रभारी महासचिवों को भी कमेटी में जगह दी गई है। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस और लेफ्ट के गढ़ कहे जाने वाले 140 विधानसभा सीटों वाले केरल में एक चरण में मतदान होना है। जबकि 234 विधानसभा सीटों वाले तमिलनाडु तथा केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी की 30 सीटों पर भी एक ही चरण में वोट डाले जाएंगे। तीनों की राज्यों में छह अप्रैल को मतदान तथा दो मई को नतीजे आएंगे। हिन्दुस्थान समाचार/आकाश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in