MP: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने CM शिवराज को भेजे “भाभी जी” पापड़, लिखा- सुबह-शाम खाने से ठीक होगा कोरोना
MP: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने CM शिवराज को भेजे “भाभी जी” पापड़, लिखा- सुबह-शाम खाने से ठीक होगा कोरोना

MP: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने CM शिवराज को भेजे “भाभी जी” पापड़, लिखा- सुबह-शाम खाने से ठीक होगा कोरोना

मध्यप्रदेश (MP) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित हो गए हैं और उनका इलाज भोपाल में चल रहा है, बावजूद इसके राज्य में राजनीति अपने चरम पर है. इसी कड़ी में अब कुछ कांग्रेस (Congress) कार्यकर्ताओं ने सीएम को डाक के जरिए पापड़ भेजे हैं. दरअसल बीते दिनों केंद्र सरकार में मंत्री और बीकानेर के बीजेपी सांसद अर्जुन राम मेघवाल (Arjun Ram Meghwal) ने एक पापड़ कंपनी की लॉन्चिंग करते हुए कोरोना होने पर वो पापड़ खाने की सलाह दी थी, जिसका वीडियो जमकर वायरल हुआ और इसको लेकर उन पर कई तरह के तंज भी कसे गए. सीएम को सुबह-शाम चाय से पापड़ खाने की दी नसीहत अब कांग्रेस इस मुद्दे को भुनाने की कोशिश कर रही है और इन दिनों मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान के वही पापड़ भेजे जा रहे हैं. मामला मध्यप्रदेश के मन्दसौर का है, जहां के पिपलियामंडी क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीएम शिवराज को “भाभी जी” पापड़ भेज कर इसे सुबह-शाम चाय से खाने की नसीहत तक दे डाली. चिरायु अस्पताल के पते पर डाक से भेजे पापड़ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बाकायदा भारतीय डाक केंद्र पर जाकर पोस्ट के माध्यम से यह पापड़ भेजे हैं. सीएम शिवराज इन दिनों कोरोना से पीड़ित होने के कारण चिरायु अस्पताल भोपाल में अपना इलाज करवा रहे हैं. इसी कारण मन्दसौर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस पोस्ट पर चिरायु अस्पताल का पता डाला है. पापड़ के साथ सीएम के नाम लेटर भी साथ मे एक लेटर भी सीएम के नाम भेजा है, जिसमें लिखा हुआ है कि “आप जल्द स्वस्थ हों वर्तमान में आप स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए भोपाल के चिरायु अस्पताल में हैं. जल्द स्वस्थ होने के लिए आपको ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मल्हारगढ़ “भाभी जी” पापड़ भेज रही है. इसे रोज सुबह- शाम चाय के साथ खाएं. “केंद्रीय मंत्री ने बताई अचूक दवा” इतना ही नही कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने तंज मारते हुए कहा, “केंद्र के जल संसाधन मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने यह अचूक दवा बताई है. आप अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर पर इसका सेवन करें. जल्द स्वस्थ होंगे.”-newsindialive.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in