congress-being-troubled-in-bengal-by-mamta39s-political-charioteer-prashant-kishore-becoming-captain-amarinder39s-advisor
congress-being-troubled-in-bengal-by-mamta39s-political-charioteer-prashant-kishore-becoming-captain-amarinder39s-advisor

ममता के राजनीतिक सारथी प्रशांत किशोर के कैप्टन अमरिंदर का सलाहकार बनने पर बंगाल में कांग्रेस की हो रही फजीहत

कोलकाता, 01 मार्च (हि.स.)। 2019 के लोकसभा चुनाव में बंगाल की कई सीटें खोने के बाद ममता बनर्जी ने विधानसभा चुनाव में अपनी सरकार बचाए रखने के लिए राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर को सलाहकार के तौर पर नियुक्त किया था। हालांकि उसके बाद से तृणमूल कांग्रेस में फूट पड़ गई थी और प्रशांत की टीम पर पार्टी की गतिविधियों में हस्तक्षेप का आरोप लगाते हुए कई वरिष्ठ नेताओं ने ममता से नाता तोड़कर भाजपा की सदस्यता ले ली है। बावजूद इसके प्रशांत किशोर की स्वीकार्यता कम नहीं हो रही है। अब प्रशांत किशोर को पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का मुख्य सलाहकार नियुक्त किया गया है। खुद कैप्टन ने यह घोषणा की है। हालांकि कैप्टन अमरिंदर की यह घोषणा बंगाल कांग्रेस के लिए फजीहत का सबब बनता जा रहा है। पश्चिम बंगाल में कांग्रेस ममता बनर्जी के खिलाफ लड़ रही है और भारतीय जनता पार्टी की तरह ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी लगातार ममता बनर्जी को सत्ता से हटाने के लिए जनसभाएं, जनसंपर्क व अभियान चला रहे हैं। कई दफे उन्होंने प्रशांत किशोर के हस्तक्षेप को लेकर भी सवाल खड़ा किया है। बावजूद इसके उन्हीं की पार्टी के एक मुख्यमंत्री द्वारा प्रशांत किशोर को सलाहकार नियुक्त कर लिए जाने के बाद एक बार फिर प्रदेश कांग्रेस असमंजस में फंस गई है। सोशल साइट पर इसे लेकर लोग प्रदेश कांग्रेस नेताओं का मजाक उड़ाने लगे हैं। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश/मधुप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in