congress-attacked-on-the-uproar-of-bajrang-dal-during-the-shooting-of-web-series-in-bhopal
congress-attacked-on-the-uproar-of-bajrang-dal-during-the-shooting-of-web-series-in-bhopal

भोपाल में वेब सीरीज की शूटिंग के दौरान बजरंग दल के हंगामें पर कांग्रेस हुई हमलावर

भोपाल, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में वेब सीरीज आश्रम-तीन की चल रही शूटिंग का बजरंग दल द्वारा किया गया विरोध और कथित तौर पर तोड़फोड़ व हंगामा किए जाने के मामले में कांग्रेस हमलावर हो गई है। ज्ञात हो कि रविवार की शाम को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने राजधानी के पुराने जेल परिसर में चल रही वेब सीरीज आश्रम-तीन की शूटिंग के दौरान हंगामा किया। इस मामले पर कांग्रेस ने भाजपा पर हमला बोला है। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने फिल्म निर्माता प्रकाश झा व उनके क्रू पर बजरंग दल कार्यकर्ताओं द्वारा की गई मारपीट की निंदा करते हुए कहा कि मुझे मामू और गृहमंत्री से कोई उम्मीद नहीं है, आखिर पुलिस प्रशासन कर क्या रहा है, लेकिन डीजीपी साहब पर विश्वास है, कम से कम वे तो ठोस कार्यवाही करें। पूर्व मुख्यमंत्री सिंह ने इस मामले में डीआईजी भोपाल के रवैये पर भी निराशा व्यक्त की है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा ने बजरंग दल द्वारा कल की गई गुंडागर्दी की घटना को निंदा करते कहा इस घटना ने प्रदेश को देश भर में शर्मसार किया है, कलंकित किया है, इससे प्रदेश की छवि देशभर में खराब हुई है। सलूजा ने कहा कि यदि किसी फिल्म के कंटेंट से, किरदार से, विषय से यदि कोई भी आपत्ति है, उससे यदि किसी भी धर्म की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं, तो उसके विरोध के अन्य तरीके भी हैं। विरोध शांतिपूर्ण ढंग से भी किया जा सकता है ,बातचीत से भी आपत्ति दर्ज की कराई जा सकती है लेकिन एक तरफ शिवराज सरकार खुद ऐसी फिल्मों को प्रदेश में शूटिंग की अनुमति देती है, वहीं दूसरी तरफ उनसे जुड़े संगठन ही इस तरह की गुंडागर्दी कर, निदंनीय घटनाओं को अंजाम देते हैं, इससे प्रदेश की छवि देश भर में खराब होती है। --आईएएनएस एसएनपी/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in