committee-will-be-constituted-to-investigate-tree-plantation-campaign-in-fadnavis-government-ajit-pawar
committee-will-be-constituted-to-investigate-tree-plantation-campaign-in-fadnavis-government-ajit-pawar

फडणवीस सरकार में वृक्षारोपण अभियान की जांच के लिए समिति गठित की जाएगी : अजीत पवार

मुंबई, 03 मार्च (हि.स.)। महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने बुधवार को राज्य की पूर्ववर्ती भाजपा-शिवसेना गठबंधन सरकार के कार्यकाल में चलाए गए वृक्षारोपण अभियान में हुए कथित घोटाले की जांच के लिए समिति गठित करने की घोषणा की। अजीत पवार ने कहा कि यह समिति 31 मार्च से पहले गठित की जाएगी और 6 महीने में अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी। विधानसभा में कांग्रेस सदस्य नाना पाटोले ने वृक्षारोपण का मुद्दा उठाया था। उन्होंने कहा था कि देवेंद्र फडणवीस की सरकार के कार्यकाल में चलाए गए वृक्षारोपण अभियान में बड़े पैमाने पर घोटाला हुआ था। पटोले ने इस मामले की जांच के लिए समिति गठित करने की मांग की थी। इस पर वन राज्यमंत्री दत्ता भरणे ने कहा कि इस मामले की जांच के लिए समिति गठित की जाएगी, लेकिन पाटोले राज्यमंत्री भरणे के जवाब से संतुष्ट नहीं हुए। उन्होंने कहा कि समिति कब तक गठित की जाएगी और जांच का कार्यकाल कितना होगा। इसके बाद उप मुख्यमंत्री पवार ने कहा कि इस मामले की जांच के लिए 31 मार्च से पहले समिति गठित की जाएगी। समिति को पहले चार महीने का समय दिया जाएगा लेकिन अगर समिति 4 माह में जांच पूरा नहीं कर सकेगी तो उसे और दो माह का समय दिया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in