कंगना रनौत ने ‘बेस्ट सीएम’ के बेटे पर साधा निशाना, कहा- मैं मरी तो समझ जाना
कंगना रनौत ने ‘बेस्ट सीएम’ के बेटे पर साधा निशाना, कहा- मैं मरी तो समझ जाना

कंगना रनौत ने ‘बेस्ट सीएम’ के बेटे पर साधा निशाना, कहा- मैं मरी तो समझ जाना

कंगना रनौत ने ‘बेस्ट सीएम’ के बेटे पर साधा निशाना, कहा- मैं मरी तो समझ जाना नई दिल्ली| बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद कंगना रनौत अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं। अब उन्होंने बिना नाम लिए एक बड़े पॉलिटिशयन के बेटे पर निशाना साधा है। दरअसल, एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि सुशांत की मौत से पहले की रात उनके घर पर पार्टी हुई थी, जिसमें एक बड़े नेता का बेटा भी मौजूद था और उसी समय से सीसीटीवी ने काम करना बंद कर दिया था। रिया चक्रवर्ती का VIRAL VIDEO, ब्वॉयफ्रेंड को कंट्रोल करने को लेकर कही ये बात ऐसे में सुशांत की आत्महत्या के मामले में मुबंई पुलिस की जांच पर भी सवाल उठ रहे हैं और कहा जा रहा है कि वह उस नेता पुत्र का नाम दबाने में लगी है। अब इस रिपोर्ट को टैग करते हुए कंगना की ट्विटर टीम ने एक पोस्ट शेयर कर कहा है सभी को इस बात की जानकारी है कि वह बड़े नेता का बेटा कौन है, लेकिन कोई भी उनका नाम नहीं लेगा। Everyone knows but no one can take his name, Karan Johar’s best friend and world’s best CM’s best son, lovingly called baby penguin, Kangana is saying if I found hanging in my house, please know I did not commit suicide https://t.co/JdjvuBzqjI — Team Kangana Ranaut (@KanganaTeam) July 31, 2020 उन्होंने लिखा- सभी जानते हैं, लेकिन कोई भी उनका नाम नहीं ले सकता है। करण जौहर के बेस्ट फ्रेंड और दुनिया के बेस्ट सीएम के बेटे। कंगना कह रही हैं कि अगर मैं घर पर मरी हुई पाई गई तो समझ जाना कि मैंने खुदकुशी नहीं की है। फिल्म गुंजन सक्सेना- द कारगिल गर्ल का ट्रेलर कल को होगा रिलीज गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने पटना के राजीवनगर थाना में बेटे की आत्महत्या मामले में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि रिया ने सुशांत से पैसे लिए और उसे आत्महत्या के लिए उकसाया। ऐसे में कंगना रनौत ने ट्वीट कर कहा कि सुशांत के खाते से 15 करोड़ गायब हैं। महेश भट्ट ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा है कि रिया उन्हें अपना गुरु मानती हैं। कोई बड़ी बात नहीं कि फ्रॉडगिरी सीखी नहीं बल्कि एक से दूसरे में पास हुई है। Thank You, Like our Facebook Page - @24GhanteUpdate 24 Ghante Online | Latest Hindi News-24ghanteonline.com

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in