commission39s-notice-on-mamta39s-statement-of-not-allowing-muslim-votes-to-be-distributed
commission39s-notice-on-mamta39s-statement-of-not-allowing-muslim-votes-to-be-distributed

मुसलमानों का वोट नहीं बंटने देने के ममता के बयान पर आयोग का नोटिस

कोलकाता, 08 अप्रैल (हि.स.)। आठ चरणों में हो रहे पश्चिम बंगाल के चुनाव के बीच पहली बार चुनाव आयोग ने ममता बनर्जी को उनके विवादित बयान के लिए नोटिस भेजा है। खबरों के मुताबिक तीन अप्रैल को उन्होंने अल्पसंख्यक समुदाय से अपील की थी कि मुसलमानों का वोट नहीं बंटना चाहिए। इसके अलावा हैदराबाद के असदुद्दीन ओवैसी को शैतान करार देते हुए ममता ने कहा था कि भाजपा से पैसे लेकर आए हैं और मुसलमानों के वोट बांटने की कोशिश कर रहे हैं। बुधवार देर शाम चुनाव आयोग ने इसी मामले में ममता बनर्जी को नोटिस दिया है। आयोग ने नोटिस में साफ किया है कि सीएम को 48 घंटे के अंदर इस पर जवाब देना होगा। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन पहले बंगाल आए थे और इस घटना का जिक्र करते हुए कहा था कि अगर इस तरह का बयान मैं दिया होता तो अब तक मेरे खिलाफ नोटिस आ गया होता। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश / प्रभात ओझा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in