colombo-stock-exchange-closed-amid-unrest-in-sri-lanka
colombo-stock-exchange-closed-amid-unrest-in-sri-lanka

श्रीलंका में अशांति के बीच कोलंबो स्टॉक एक्सचेंज बंद

कोलंबो, 10 मई (आईएएनएस)। श्रीलंका में हिंसा के कारण देशव्यापी कर्फ्यू लगा हुआ है। इस बीच कोलंबो स्टॉक एक्सचेंज (सीएसई) ने मंगलवार को शेयर बाजार की छुट्टी की घोषणा कर दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सीएसई ने एक बयान में कहा कि उन्हें सूचित किया गया है कि केंद्रीय बैंक का रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट सिस्टम मंगलवार को काम नहीं करेगा। सीएसई ने कहा, इन परिस्थितियों को देखते हुए मंगलवार को शेयर बाजार की छुट्टी घोषित कर दी गई है। सरकार समर्थक और सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों के बीच सोमवार को हिंसक झड़प हुई। जिसमें कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज कोलंबो राष्ट्रीय अस्पताल में चल रहा है। हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बीच महिंदा राजपक्षे ने सोमवार को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। इस बीच, राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने विपक्ष से सर्वदलीय सरकार बनाने का आग्रह किया, लेकिन विपक्ष ने ऐसा करने से इनकार कर दिया। --आईएएनएस पीके/एसकेपी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in