Cold wave in north India will reduce temperature by two to four degrees
Cold wave in north India will reduce temperature by two to four degrees

उत्तर भारत में शीत लहर के चलते तापमान दो से चार डिग्री तक होगा कम

नई दिल्ली, 29 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर से आने वाली ठंडी और शुष्क हवाओं के चलते अगले 2 से 3 दिन उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में तापमान 2 डिग्री तक गिर सकता है। इसके बाद इसके फिर से बढ़ने की संभावना है। मौसम विभाग के क्षेत्रीय प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव का कहना है कि उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, सौराष्ट्र और कच्छ में अगले 3-4 दिनों के दौरान कई क्षेत्रों में शीत लहर की स्थिति रहेगी और उसके बाद तापमान में वृद्धि होगी। राजधानी दिल्ली में अगले दो दिनों के दौरान शीत लहर की स्थिति रहेगी। 1 जनवरी से तापमान में थोड़ा इजाफा होगा। शीत लहर की यह स्थिति बिहार, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा में 30 दिसंबर व 1 जनवरी और हिमाचल प्रदेश व मध्य प्रदेश में 29 से 30 दिसंबर के दौरान बनी रहेगी। अगले 3-4 दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में घना कोहरा रहेगा। ऐसे ही हालात अगले 2 दिनों के दौरान राजस्थान और अगले 3 दिनों के दौरान उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में रहेंगे। इसके अलावा अगले 2 दिनों के दौरान उत्तर राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब व हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में ग्राउंड फ्रॉस्ट स्थिति की संभावना है। हिन्दुस्थान समाचार/अनूप/सुनीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in