cm-shivraj-planted-gulmohar-plant-in-smart-park-said---the-struggle-against-corona-continues
cm-shivraj-planted-gulmohar-plant-in-smart-park-said---the-struggle-against-corona-continues

सीएम शिवराज ने स्मार्ट पार्क में लगाया गुलमोहर का पौधा, कहा-कोरोना के खिलाफ संघर्ष जारी

भोपाल, 03 अप्रैल (हि.स.)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने प्रतिदिन एक पौधा लगाने के संकल्प के क्रम में शनिवार को भोपाल के स्मार्ट उद्यान में गुलमोहर का पौधा लगाया। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश के नागरिकों से पौधरोपण करने की अपील भी की। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना संक्रमण के खिलाफ निरंतर संघर्ष जारी है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस वर्ष नर्मदा जयंती के अवसर पर प्रतिदिन पौधा लगाने का संकल्प लिया था, तब से वे निरंतर प्रतिदिन पौधा रोपण कर रहे हैं। उन्होंने शनिवार को ट्वीट के माध्यम से जानकारी साझा करते हुए बताया कि-‘आज मैंने भोपाल के स्मार्ट पार्क में गुलमोहर का पौधा लगाया। पर्यावरण की रक्षा और धरती को हरा-भरा बनाये रखने के लिए वृक्षारोपण अभियान जारी है। यह छोटा-सा प्रयास हमारी धरती की समृद्धि का बड़ा आधार बनेगा। आपसे आग्रह है कि शुभ अवसरों पर पौधरोपण कर उसे विशिष्ट बना दीजिये।’ इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कोविड-19 के खिलाफ संघर्ष लगातार जारी है। मास्क ही सबसे प्रभावशाली बचाव है। सभी से आग्रह है कि मास्क लगाकर रखें। मैं जनता के प्रति हृदय से आभार प्रकट करता हूं कि रंगपंचमी के दिन भी आपने आत्मानुशासन का परिचय दिया। संक्रमण रोकने के लिए त्योहार घर पर ही मनाया। उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा, खरगोन, बैतूल, रतलाम में संक्रमण की चेन को ब्रेक करने के लिए लॉकडाउन लगाये गये हैं, जो सोमवार प्रात:काल तक जारी रहेंगे। कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए अस्पताल में बिस्तरों की संख्या बढ़ाई जा रही है। कुछ स्थानों पर कोविड सेंटर भी खोले जायेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरा भी पोहरी और मुंगावली में पेयजल की योजनाओं के शिलान्यास का 5 अप्रैल को बड़ा कार्यक्रम था, उसे कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए मैंने स्थगित कर दिया है। सम्पूर्ण प्रदेश में जहां-जहां संक्रमण है, हमारी कोशिश है कि कोई बड़े आयोजन न हों। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/मयंक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in