cm-convenes-high-level-meeting-regarding-vaccination-in-delhi
cm-convenes-high-level-meeting-regarding-vaccination-in-delhi

दिल्ली में वैक्सीनेशन को लेकर सीएम ने बुलाई उच्च स्तरीय बैठक

नई दिल्ली,, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। दिल्ली सरकार ने दिल्लीवासियों का वैक्सीनेशन करने के लिए 1.34 करोड़ कोरोना वैक्सीन की खरीद को मंजूरी दी है। वैक्सीनेशन की तैयारी पर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने गुरुवार को एक अहम बैठक बुलाई है। इस बैठक में चर्चा की जाएगी कि कैसे दिल्ली में अधिक से अधिक कोरोना वैक्सीन उपलब्ध हो सके। साथ इस पर भी विचार किया जाएगा कि 18 वर्ष से ऊपर की आयु के सभी दिल्लीवासियों को कैसे, कहां कितने सेंटर्स पर पर यह वैक्सीन लगाई जाए। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इन सभी विषयों पर दिल्ली के वरिष्ठ अधिकारियों व स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन के साथ एक अहम बैठक करने जा रहे हैं। इस बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को जानकारी देते हुए कहा, आज मैंने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज ली है। जो व्यक्ति वैक्सीन लेने के दायरे में आते हैं मैं उन सभी लोगों से अपील करता हूं कि वे स्वयं का वैक्सीनेशन जरूर करवाएं। सीएम अरविंद केजरीवाल ने इससे पहले बुधवार को भी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की थी। इस बैठक में दिल्ली में ऑक्सीजन बेड बढ़ाने की योजना पर विचार किया गया। मुख्यमंत्री ने होम आइसोलेशन प्रणाली को और अधिक मजबूत करने के भी निर्देश दिए। दिल्ली में लॉकडाउन का यह दूसरा सप्ताह चल रहा है लेकिन यहां अभी भी कोरोना संक्रमण की दर 31 प्रतिशत से अधिक बनी हुई है। बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कुल 81,829 व्यक्तियों की कोरोना जांच की गई। इनमें से 25986 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए। इसके बाद अब दिल्ली में एक्टिव कोरोना रोगियों की संख्या बढ़कर 99752 हो गई है। बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना से दिल्ली में 368 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। दिल्ली में कोरोना से अभी तक कुल 15,377 मौतें हो चुकी हैं। देश भर में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस से बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 36 सौ से अधिक मौत हुई हैं। इसी दौरान देशभर में कोरोना के 3.79 लाख से अधिक मामले सामने आए हैं। वहीं दिल्ली में ऑक्सीजन की भी कमी बनी हुई है। अस्पतालों तक ऑक्सीजन लाने ले जाने के लिए विशेष टैंकर की आवश्यकता है। केंद्र सरकार ने दिल्ली को ऐसे पांच विशेष टैंकर मुहैया कराए हैं। अब इनकी मदद से दूसरे राज्यों से ऑक्सीजन दिल्ली लाई जा सकेगी। दिल्ली सरकार ने भी बैंकॉक से 18 ऐसे ही ऑक्सीजन सिलेंडर टैंकर इंपोर्ट करने का निर्णय लिया है। --आईएएनएस जीसीबी/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in