clear-weather-in-delhi-ncr-minimum-temperature-likely-to-drop
clear-weather-in-delhi-ncr-minimum-temperature-likely-to-drop

दिल्ली-एनसीआर में मौसम साफ, न्यूनतम तापमान में कमी की संभावना

नई दिल्ली, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)। दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार सुबह मौसम साफ रहा और यहां अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह 8.30 बजे सापेक्षिक आद्र्रता 82 फीसदी रही। बुधवार को अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था। अगले छह दिनों में, शहर में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 18 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। एक दिन के अच्छे एक्यूआई के बाद गुरुवार को हवा की गुणवत्ता खराब हो गई। वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (सफर) के अनुसार, पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के तहत वायु गुणवत्ता निगरानी और पूवार्नुमान प्रणाली, पीएम2.5 और पीएम 10 प्रदूषकों का स्तर क्रमश 91 (मध्यम) और 171(खराब)रहा। दिल्ली का कुल एक्यूआई सुबह नौ बजे आईटीओ, पूसा संस्थान, आईआईटी-दिल्ली और दिल्ली विश्वविद्यालय में खराब और नोएडा और टी3 को मध्यम के तहत वर्गीकृत किया गया है। इस हफ्ते हुई बारिश के कारण दिल्ली-एनसीआर का एक्यूआई सोमवार को अच्छा और मंगलवार को संतोषजनक था। --आईएएनएस एमएसबी/आरएचए

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in