clear-the-backlog-of-vacant-posts-of-central-educational-institutions-education-secretary-amit-khare
clear-the-backlog-of-vacant-posts-of-central-educational-institutions-education-secretary-amit-khare

खाली पदों का बैकलॉग क्लियर करें केंद्रीय शिक्षण संस्थान : शिक्षा सचिव अमित खरे

नई दिल्ली, 27 अगस्त (आईएएनएस)। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के सचिव अमित खरे ने एससी, एसटी ,ओबीसी व ईडब्ल्यूएस श्रेणी के खाली पड़े पदों का बैकलॉग क्लियर करने के निर्देश दिए हैं। केंद्रीय शिक्षा सचिव अमित खरे ने यह आदेश केंद्रीय विश्वविद्यालयों के कुलपतियों, निदेशक, आईआईटी एनआईटी, आईआईएम के अलावा सभी अनुदान प्राप्त उच्च शिक्षण संस्थानों के लिए जारी किया है। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के सचिव अमित खरे ने कहा कि केंद्रीय शैक्षिक संस्थानों, विश्वविद्यालयों में खाली पड़े पदों को विशेष रूप से एससी, एसटी, ओबीसी व ईडब्ल्यूएस श्रेणी के जो शिक्षा मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण में आते हैं उस बैकलॉग क्लियर किया जाए। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अमित खरे ने निर्देश दिया कि इन रिक्त पदों को मिशन मोड में एक साल की अवधि के भीतर भर दिया जाना चाहिए। शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी एक सकरुलर में सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों उच्च शिक्षण संस्थानों ,आईआईटी ,आईआईएम ,एनआईटी को निर्देश देते हुए सूचित किया है कि दिशा निर्देशों में दी गई समय सीमा के अंदर सभी नियुक्तियां की जाएं। शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी सकरुलर में कहा गया है कि वित्तीय कमेटी, गवर्नर बोर्ड, मैनेजमेंट बोर्ड की प्रत्येक मीटिंग में बैकलॉग पदों के भरे जाने संबंधी एजेंडा के बारे में उल्लेख करेंगे। साथ ही सभी उच्च शिक्षण संस्थानों विश्वविद्यालयों को इस संदर्भ में मासिक रिपोर्ट देंगे कि कितने पद भरे गए हैं, उनकी लिखित जानकारी देना अनिवार्य है। शिक्षा मंत्रालय का कहना है कि सभी शैक्षिक संस्थानों को मिशन के तौर पर इन पदों को 5 सितंबर 2021 से 4 सितंबर 2022 तक भरना होगा। साथ ही इन संस्थानों को अपनी वार्षिक रिपोर्ट में कार्यवाही की गई की रिपोर्ट तथा उसकी प्रगति के बारे में शिक्षा मंत्रालय को सूचित करना होगा। सालाना रिपोर्ट में इस पर एक विशेष अध्याय उल्लिखित करने के साथ एक साल के भीतर क्या प्रगति हुई है, उसकी टेगुलर स्टेट्स बनायेंगे, जिसमें टेबल बनाकर सीटें प्रदर्शित करनी होगी कि कितनी सीटें भरी हैं। दिल्ली टीचर्स एसोसिएशन ( डीटीए ) ने शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी बैकलॉग पदों को क्लियर करने संबंधी सकरुलर भेजे जाने का स्वागत किया है। डीटीए के अध्यक्ष डॉ. हंसराज सुमन ने बताया है कि रिपोर्ट तैयार होने पर प्रत्येक संस्थान उसकी रिपोर्ट शिक्षा सचिव को भेजेगा। इसमें 5 सितंबर 2021 से 4 सितंबर 2022 तक प्रत्येक माह बैकलॉग पदों के भरे जाने संबंधी लिखित जानकारी प्रदान करेगा। उनका कहना है कि इसके अतिरिक्त सभी मुख्य अधिकारियों को यह निर्देशित किया गया है कि दिए गए दिशा निर्देशों को कड़ाई से पालन करते हुए विशेष भर्ती अभियान के तहत खाली पड़े पदों को ( बैकलॉग सहित ) मिशन मोड़ में भरे। डॉ. सुमन ने बताया है कि शिक्षा मंत्रालय के सकरुलर से पहले यूजीसी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को स्थायी नियुक्ति संबंधी कई बार सकरुलर जारी कर चुका है। दिल्ली विश्वविद्यालय ने यूजीसी के निदेशरें का पालन करते हुए अपने विभागों और कॉलेजों ने लगभग 5000 पदों को भरने के लिए विज्ञापन निकाले थे, लेकिन लगभग 150 पदों पर नियुक्ति करने के बाद यह प्रक्रिया बंद कर दी गई। उन्होंने बताया है कि इस बार संसद में भी दिल्ली विश्वविद्यालय, शिक्षण संस्थानों में खाली पड़े पदों को न भरने संबंधी सवाल उठे थे। --आईएएनएस जीसीबी/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in