दिल्ली में शनिवार की सुबह आसमान साफ, वायु गुणवत्ता हुई खराब

clear-skies-in-delhi-on-saturday-morning-poor-air-quality
clear-skies-in-delhi-on-saturday-morning-poor-air-quality

नई दिल्ली, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)। दिल्ली में दक्षिण-पश्चिम मानसून ने आखिरकार विदाई ले ली है, जिसके चलते शनिवार की सुबह शहर में आसमान साफ हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में अधिकतम तापमान औसत तापमान से दो डिग्री अधिक 35.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान औसत से तीन डिग्री अधिक 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया गया है। ह्युमिडिटी का स्तर 63 प्रतिशत आंका गया है। सर्दी के मौसम की शुरुआत के साथ ही दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र की वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) फिर से गिरना शुरू हो गई है। आनंद विहार का एक्यूआई 289 यानी रिकॉर्ड दर्ज किया गया है। इसी तरह, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के पास एक्यूआई 170 है, ओखला फेज -2 का 191 है, दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी), भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) और केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों से इसकी जानकारी प्राप्त की गई है। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च के अनुसार, पराली जलाने, शांत हवाओं और कम वेंटिलेशन और धूल के प्रभाव से होने वाला प्रदूषण दिल्ली के खराब एक्यूआई के कारण हैं। दिन के लिए पीएम10 का स्तर 167 और पीएम 2.5 का स्तर 73 पर आंका गया है। दोनों मध्यम श्रेणी के अंतर्गत आते हैं। मौसम में बदलाव के साथ दिल्ली में करीब दो महीने तक सुबह और शाम का मौसम सुहावना रहेगा। --आईएएनएस एनपी/एसकेके

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in