citizens-should-not-be-cautious-yet-second-wave-of-corona-in-telangana-health-director
citizens-should-not-be-cautious-yet-second-wave-of-corona-in-telangana-health-director

तेलंगाना में कोरोना की दूसरी लहर नहीं फिर भी सतर्क रहें नागरिक : स्वास्थ्य निदेशक

हैदराबाद, 28 मार्च (हि.स.)। तेलंगाना राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते नागरिकों से होली, ईस्टर व उगादि पर्वों के दौरान सतर्क रहने की सलाह दी है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के निदेशक डॉ. श्रीनिवास रेड्डी ने कहा कि राज्य में कोरोना की दूसरी लहर आने की संभावना नहीं है। इसके बावजूद सभी नागरिक संक्रमण को लेकर सतर्क रहें। जिन लोगों ने कोरोना वैक्सीन ली है, उनको भी संक्रमण से बचाव से जुड़ी सावधानियों को अपनाना चाहिए। उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक कोरोना वैक्सीन की 24,49,330 खुराकें दी चुकी हैं। राज्य में केवल 0.7 प्रतिशत ही कोरोना खुराक नष्ट हुई। उन्होंने कहा कि पड़ोसी राज्यों में संक्रमण के केस बड़ी संख्या में दर्ज हो रहे हैं, जिसे ही देखते हुए एहतियातन राज्य की सीमाओं पर मोबाइल्स टीमें तैनात की गई हैं। उन्होंने होली, ईस्टर तथा उगादि जैसे पर्वों पर सभी लोगों को बहुत सतर्क रहने की आवश्यकता है। रेड्डी ने संक्रमण की स्थितियों से निपटने की तैयारी के बारे में बताया कि ऑक्सीजन सुविधा वाले दस हजार बिस्तरों को तैयार किया गया है। साथ ही सभी आवश्यक औषधियों की उपलब्धता को भी सुनिश्चित किया गया है। उन्होंने सभी लोगों से कोरोना से जुड़े मानदंडों का गंभीरता से पालन करने की अपील की है। हिन्दुस्थान समाचार/नागराज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in