china-will-continue-to-harass-india-till-it-does-not-move-forward-for-independence-of-tibet-yashi-phunok
china-will-continue-to-harass-india-till-it-does-not-move-forward-for-independence-of-tibet-yashi-phunok

तिब्बत की आजादी के लिए आगे न बढ़ने तक भारत को परेशान करता रहेगा चीन: यशी फुंचोक

धर्मशाला, 28 जनवरी (हि.स.)। भारत-चीन के बीच चल रहे तनातनी के माहौल के बीच धर्मशाला स्थित निर्वासित तिब्बती सरकार के डिप्टी स्पीकर यशी फुंचोक ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की है। फुंचोक ने कहा कि चीन भारत को तब तक परेशान करता रहेगा जब तक भारत तिब्बत की आजादी के लिए पूरी मुखरता के साथ आगे नहीं बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि तिब्बत हिमालय पर्वत का शीश है और बिना तिब्बत के चीन भारत में किसी भी तरह से घुसपैठ में कामयाब नहीं हो सकता। यशी ने कहा कि तिब्बत के लोग जब अपने देश को हासिल कर लेंगे तो वो वहां अपनी सीमाओं को अपने हिसाब से सुरक्षित करेंगे। जिसमें चीन का कोई हस्तक्षेप नहीं होगा तो वो भारत में कहां से घुस पैठ कर पाएगा। यशी ने कहा कि भारत की सेना को सारा साल भर अपनी सीमाओं की सुरक्षा के लिए भारत चीन के सीमा पर पहरा देना पड़ता है। जबकि चीन ऐसा नहीं करता। उसके यहां आबादी बहुत है और वो तीन-तीन महीने के बाद अपनी सीमाओं में बदलाव भी करता रहता है। जबकि भारत को ऐसी कई समस्याओं को देखना पड़ता है। उन्होंने कहा कि चीन को भारत में घुस पैठ करने की कोई जरूरत नहीं है फिर भी वो अपनी विस्तारवादी नीतियों के चलते ऐसा करने पर आमादा है। इसलिए उसे सबक सिखाना बेहद जरूरी है। अन्यथा वो वर्ष 1962 की तरह फिर भारत को नीचा दिखाने की कोई कसर नहीं छोड़ेगा। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील/सुनीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in