chief-minister-yogi39s-tribute-to-revolutionary-mangal-pandey-on-death-anniversary
chief-minister-yogi39s-tribute-to-revolutionary-mangal-pandey-on-death-anniversary

पुण्यतिथि पर क्रांतिकारी मंगल पांडेय को मुख्यमंत्री योगी की श्रद्धांजलि

लखनऊ, 08 अप्रैल (हि.स.)। प्रथम स्वाधीनता संग्राम के महानायक वीर स्वतंत्रता सेनानी मंगल पांडेय की पुण्यतिथि पर गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। योगी ने ट्वीट करके कहा कि सन 1857 में भारत के प्रथम स्वाधीनता संग्राम के प्रणेता एवं महानायक, धर्म एवं मातृभूमि की रक्षा हेतु अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले महान क्रांतिवीर मंगल पांडेय जी को उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि। उप्र विधानसभा अध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित ने भी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के पहले नायक तथा 1857 के स्वाधीनता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले भारत माता के वीर सपूत मंगल पांडेय जी को पुण्यतिथि पर विनम्र अभिवादन। वहीं, प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि "यह आजादी की लड़ाई है, गुजरे हुए कल से आजादी, आने वाले कल के लिए" 1857 में हुए प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अग्रदूत, सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए वीरगति प्राप्त करने वाले, मां भारती के वीर सपूत मंगल पांडेय जी के बलिदान दिवस पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता ने कहा कि भारत के वीर सपूत, महान क्रांतिकारी अमर शहीद मंगल पांडेय जी के बलिदान दिवस पर उन्हें शत शत नमन एवं विनम्र श्रद्धांजलि। उल्लेखनीय है कि अंग्रेजों के विरुद्ध 1857 में आवाज उठाने वाले क्रांतिकारी मंगल पाण्डेय का जन्म 19 जुलाई, 1827 को उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में हुआ था। ईस्ट इंडिया कंपनी के खिलाफ क्रांति की शुरुआत करने वाले मंगल पांडेय ने बैरकपुर में 29 मार्च, 1857 को अंग्रेज अफसरों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया था। उसके बाद अंग्रेजों ने उन्हें 08 अप्रैल को फंदे पर लटका दिया था। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश / प्रभात ओझा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in