chief-minister-yogi-adityanath-reached-saifai-took-stock-of-preparations-for-the-corona-epidemic
chief-minister-yogi-adityanath-reached-saifai-took-stock-of-preparations-for-the-corona-epidemic

सैफई पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कोरोना महामारी की तैयारियों का का लिया जायजा.

इटावा, 22 मई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को सैफई स्थित उत्तर प्रदेश ग्रामीण आयुर्विज्ञान अनुसंधान संस्थान पहुंचे। सैफई विश्विद्यालय में स्थित ट्रामा सेंटर और ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण करने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ विश्वविद्यालय में जनपद के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ कोरोना वायरस और जनपद में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करने में जुट गयें। सैफई में निरीक्षण के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ कानपुर के लिए रवाना होंगे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री रहते हुए शनिवार को पहली बार सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के गांव सैफई पहुंचे। उनका हेलीकॉप्टर अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स स्टेडियम में उतरा। वह सैफई उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। यहां करीब दो घंटे तक कोरोना वायरस की सभावित तीसरी लहर को लेकर अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ वार्ता करेंगे और आगामी तैयारियों का भी जायजा लेगें। बताया जा रहा है कि राज्य की बेहतरीन समझी जाने वाली मेडिकल यूनिवर्सिटी में कोरोना काल में बने 200 बेड के एल-3 कोविड अस्पताल में राज्य भर से कोरोना संक्रमित इलाज कराने के लिए आते हैं और मुख्यमंत्री खुद यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति भी हैं। यहां नए बन रहे 1000 परमिनट लीटर के ऑक्सीजन के प्लांट को देखने गए। इस प्लान का निर्माण कार्य 18 मई तक पूरा हो जाना था लेकिन अभी नहीं हुआ इसपर उन्होंने नाराजगी जताई। साथ ही प्लांट निर्माण जल्द पूरा कराने को कहा। हेवरा गांव का कर सकते हैं दौरा मुख्यमंत्री ने अपने कार्यक्रम में किसी एक गांव का दौरा करने विषय रखा था। उसके अनुसार अधिकारियों ने पांच गांवों को चिन्हित किया लेकिन जिस तरह सैफई ब्लॉक के हेवरा गांव की साफ सफाई हुई है और अधिकारी बराबर इस गांव में भाग-दौड़ कर रहे हैं उससे संभावना है कि हेवरा गांव का मुख्यमंत्री दौरा करेंगे। यहां मुख्य मार्ग से लेकर गलियों व नालियों की साफ सफाई की गई है और प्राथमिक विद्यालय में ग्राम पंचायत सचिव, लेखपाल, बीडीओ आदि अधिकारी मौजूद हैं। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/अजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in