chief-minister-reviews-the-mysterious-disease-spread-in-eluru
chief-minister-reviews-the-mysterious-disease-spread-in-eluru

मुख्यमंत्री ने एलुरु में फैली रहस्मय बीमारी को लेकर की समीक्षा

-पश्चिम गोदावरी में 22 लोग आ चुके हैं इसकी चपेट में -स्वास्थ्य अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश एलुरु(पश्चिम गोदावरी), 22 जनवरी (हि.स.)। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने शुक्रवार को सचिवालय में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पश्चिमी गोदावरी जिले के देंदुलुरू पुल्ला गांव में सामने आई रहस्मय बीमारी के लक्षणों के बारे में जानकारी ली।सीएम के आदेश पर सरकार के मुख्य सचिव आदित्यनाथ दास चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के मुख्य सचिव अनिल कुमार सिंघल और आयुक्त भास्कर नीक्षण के लिए एलुरु पहुंचे। बता दें कि इस रहस्यमय बीमारी से अब तक 22 लोग बीमार हुए हैं। सभी उपचाराधीन हैं। स्वास्थ्य विभाग ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि रहस्मय बीमारी से प्रभावित क्षेत्रों में समय पर चिकित्सा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 7 एम्बुलेंस वाहन उपलब्ध करवाये हैं। साथ ही 25 एएनएम और आशा वर्कर घर-घर जाकर सर्वेक्षण कर रही हैं। इसके अलावा प्रभावित ग्राम मेंब दो चिकित्सा शिविर आयोजित किए गए हैं। डेंडुलूर मंडल के कोट्टगुडेम उपनगर के कोमारेपल्ली गांव में 21 लोग इस रहस्यमय बीमारी की चपेट में आये हैं। शुक्रवार सुबह को कई लोग बेहोश हो कर गिर पड़े थे। उन्हें 108 वाहन में एलुरु सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं सूचना पाकर स्थानीय विधायक कोटरू अब्बैया चौधरी, जिल्लादीश रेवु मुथला राजू, जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सुनंदा और अन्य अधिकारी गांव भी पहुंचे थे। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से शुक्रवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि पश्चिमी गोदावरी जिले में रहस्मय बीमारी को लेकर लोगों को डरने की कोई जरूरत नहीं है। सरकार के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को पीड़ितों के इलाज के लिए पूरी तरह से तत्पर हैं। हिन्दुस्थान समाचार/नागराज-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in