chief-minister-inaugurated-kurnool39s-newly-built-airport
chief-minister-inaugurated-kurnool39s-newly-built-airport

कुरनूल के नवनिर्मित हवाई अड्डे का मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन

कुरनूल, 25 मार्च (हि.स.)। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने आज कुरनूल के निकट ओरवाकल्लू में नवस्थापित कुरनूल हवाई अड्डे का उद्घाटन किया। इस हवाई अड्डे का नाम उयालवाड़ा नरसिम्हारेड्डी हवाई अड्डा रखा गया है। इस अड्डे से 28 मार्च से उड़ान सेवाएं शुरू हो जाएंगी। इस मौके पर आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने कहा कि कुरनूल जिले में इतिहास रच गया है। अब आगामी 28 मार्च से कुरनूल का हवाई अड्डे से उड़ानें शुरू होंगी। शुुरू में बैंगलोर, चेन्नई और विशाखापत्तनम के लिए विमान सेवाएं उपलब्ध होंगी। कुरनूल के हवाई अड्डे पर एक समय में चार विमान तक पार्क करने का प्रावधान है। इस उद्घाटन समारोह में राज्य के वित्त मंत्री बुगना राजेंद्रनाथ रेड्डी, गौतम रेड्डी व कई सांसद और विधायक शामिल थे। ओरवाकल्लू हवाई अड्डा राज्य की राजधानी अमरावती और तटवर्ती आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम को जोड़ता है। प्रारंभ में इंडिगो विमान के बैंगलोर, चेन्नई और विशाखापत्तनम के लिए सेवाएं प्राप्त होंगी। लगभग 1010 एकड़ जमीन पर बने इस हवाई अड्डे पर सरकार ने 7 करोड़ रुपये की लागत से नाइट लैंडिंग सिस्टम और 18 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक अग्निशामक यंत्र लगाए गये हैं। इन्हें हाल ही में अमेरिका से आयात किया गया था। कुरनूल के हवाई अड्डे का नाम उयालवाड़ा नरसिम्हा रेड्डी हवाई अड्डा रखा गया है। नरसिम्हा रेड्डी स्थानीय शासक और स्वतंत्र सेनानी रहे हैं। रेड्डी पर अंग्रेज ने हत्या और राजद्रोह करने का आरोप लगाकर उन्हें मौत की सजा सुनाई थी। 22 फरवरी 1847 उन्हें फांसी दे दी गई। उनके द्वारा बनाए गए किले आज भी उय्यलावडा, रूपनगुड़ी, वेल्ड्रथी, और गिद्दलुर जैसे स्थानों पर मौजूद हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ नागराज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in