chief-minister-credited-for-investing-thousands-of-crores-of-amazon-in-telangana-kp-vivekananda
chief-minister-credited-for-investing-thousands-of-crores-of-amazon-in-telangana-kp-vivekananda

तेलंगाना में अमेजॉन के हजारों करोड़ का निवेश करने का श्रेय मुख्यमंत्री को : केपी विवेकानंद

हैदराबाद, 26 फरवरी (हि.स.)। तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के विधायक केपी विवेकानंद ने कहा कि तेलंगाना सरकार की सकारात्मक नीतियों के कारण ही अमेजॉन कंपनी ने राज्य में 23 हजार करोड़ रुपये के निवेश के लिये आगे आई है। शुक्रवार को टीआरएस मुख्यालय से जारी एक बयान में विधायक विवेकानंद ने कहा कि मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव सरकार एक मात्र लक्ष्य राज्य की प्रगति है। तेलंगाना के विकास और राज्य के सभी वर्गों के कल्याण के लिये केसीआर सरकार कटिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। भाजपा के नेताओं के बयानों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि जनता को गुमराह करने के लिये भाजपा झूठ का सहारा ले रही है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने ट्विटर पर झूठ फैलाते हुए मिशन भगीरथ योजना को केंद्र सरकार की निधियों से पूरा किये जाने की जो जानकारी दी है, वह सही नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा के डीएनए में ही झूठ है। उन्होंने कहा है कि हैदराबाद-रंगारेड्डी-महबूबनगर स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से टीआरएस की उम्मीदवार के रूप में पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव की बेटी सुरभि वाणी देवी के नाम की घोषणा मुख्यमंत्री ने की है, तब से विपक्षी दलों में हड़बड़ाहट का आलम है। उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस ने परोक्ष रूप से अपनी हार स्वीकार कर ली है। उन्होंने दावा किया कि इस चुनाव में टीआरएस उम्मीदवार भारी बहुमत से जीत दर्ज करेगी। सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति के अन्य एक विधायक सैदी रेड्डी ने कांग्रेस पर आराेप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री पीवीएन राव के पार्थिव शरीर का अपमान किया था। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के जाना रेड्डी की आलोचना करते हुए सैदी रेड्डी ने कहा कि करीब चार दशक तक नागार्जुना सागर क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले पूर्व मंत्री जाना रेड्डी नागार्जुना सागर क्षेत्र में एक डिग्री कॉलेज तक नहीं बनवा पाए। उन्होंने कहा कि नागार्जुन सागर डैम नजदीक होने के बावजूद वहां के किसानों के खेतों के लिए पानी न मिलना उनकी विफलता है। हिन्दुस्थान समाचार/नागराज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in