उत्तर बंगाल के चार दिवसीय दौरे पर सिलीगुड़ी पहुंची मुख्यमंत्री

chief-minister-arrives-in-siliguri-on-a-four-day-visit-to-north-bengal
chief-minister-arrives-in-siliguri-on-a-four-day-visit-to-north-bengal

मुख्यमंत्री ने की उत्तरबंग उत्सव का उद्घाटन सचिन सिलीगुड़ी, 01 फरवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उत्तर बंगाल के चार दिवसीय दौरे पर सोमवार दोपहर सिलीगुड़ी पहुंच गई है। बागडोगरा हवाई अड्डे से मुख्यमंत्री सीधे सड़क मार्ग से सिलीगुड़ी के बाघाजतिन पार्क पहुंची। जहां से मुख्यमंत्री ने एक रंगारंग कार्यक्रमों के बीच उत्तरबंग उत्सव का उद्घाटन की। मुख्यमंत्री ने इस दौरान उत्तर बंगाल के नौ विशिष्ट शिक्षाविदों और समाज के लिए काम करने वाले और लोगों को बंगरत्न से सम्मान से सम्मानित किया। उत्तरबंग उत्सव का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री मिनी शाखा सचिवालय उत्तरकन्या के लिए रवाना हो गई। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार जहां वे वरिष्ठ तृणमूल नेताओं के साथ देर शाम एक बैठक करेंगी। मंगलवार को मुख्यमंत्री अलीपुरद्वार जायेंगी जहां फालाकाटा में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में शिरकत करेंगी। वहां रात्रि विश्राम के बाद मुख्यमंत्री बुधवार को सिलीगुड़ी आयेंगी और तृणमूल कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगी। यहां रात्रि विश्राम के बाद गुरुवार को मुख्यमंत्री जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग, कूचबिहार और अलीपुरद्वार जिलों के तृणमूल नेताओं के साथ बैठक करेंगी। उसी दिन मुख्यमंत्री कोलकाता के लिए रवाना हो जायेंगी। हिन्दुस्थान समाचार-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in