खुफिया  पुलिस के पूर्व चीफ पल्लव कांति घोष कोरोना पॉजिटिव, पत्नी की मौत
खुफिया पुलिस के पूर्व चीफ पल्लव कांति घोष कोरोना पॉजिटिव, पत्नी की मौत

खुफिया पुलिस के पूर्व चीफ पल्लव कांति घोष कोरोना पॉजिटिव, पत्नी की मौत

कोलकाता, 19 जुलाई (हि.स.)। कोलकाता पुलिस के खुफिया विभाग के पूर्व चीफ आईपीएस पल्लव कांति घोष की पत्नी की कोरोना वायरस से मौत हो गई है। घोष भी पॉजिटिव हैं और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। हालांकि जांच में उनके बेटे की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। पारिवारिक सूत्रों ने बताया है कि लंबे समय से पल्लव कांति घोष की पत्नी अस्वस्थ थीं। उन्हें तेज बुखार था और सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। कोलकाता के आकांक्षा मोड़ स्थित उनके आवास पर ही दोनों को आइसोलेशन में रखा गया था। शनिवार को उनके नमूने की जांच की गई तो पत्नी और पति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उसके बाद अचानक पत्नी को सांस लेने में तकलीफ होने लगी, जिसकी वजह से उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया जहां उनकी मौत हो गई है। पल्लव कांति घोष की तबीयत भी बहुत अच्छी नहीं है। हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि फिलहाल वह खतरे से बाहर हैं। उल्लेखनीय है कि कोलकाता पुलिस के 150 से अधिक जवान फिलहाल कोरोना वायरस की चपेट में हैं। पुलिसकर्मियों को इस महामारी से बचाने के लिए कोलकाता के मशहूर ईडन गार्डन स्टेडियम को क्वारंटाइन सेंटर में तब्दील कर दिया गया है जहां उन्हें सुरक्षित रखा गया है। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश/मधुप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in