छत्तीसगढ़ : कोरोना संक्रमित महिला की मौत, मरने वालों की संख्या हुई 46
छत्तीसगढ़ : कोरोना संक्रमित महिला की मौत, मरने वालों की संख्या हुई 46

छत्तीसगढ़ : कोरोना संक्रमित महिला की मौत, मरने वालों की संख्या हुई 46

रायपुर, 29 जुलाई (हि.स.)। राजधानी रायपुर के एम्स अस्पताल में दुर्ग की एक कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत होने से प्रदेश में मौतों का आंकड़ा 46 हो गया है। उक्त मृतक महिला को 2 वर्षों से आमाशय का कैंसर भी था। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में अब तक कुल 8286 संक्रमित मरीज मिले हैं, जिनमें से 2801 सक्रिय है। 5439 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। दी गई जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक रायपुर से एक सौ 58 मरीज मिले हैं। नांदगांव एवं दुर्ग से 20-20, बिलासपुर व बस्तर से 18-18, नारायणपुर से 11, बलौदा बाजार एवं रायगढ़ से 8-8, सरगुजा एवं गरियाबंद से 6-6, कबीरधाम से 5, कोरबा मुंगेली से 4-4, बलरामपुर, जशपुर, दंतेवाड़ा, महासमुंद एवं कोरिया जिले से तीन-तीन, सुरेश पुरम कांकेर से दो-दो तथा जांजगीर से एक नया मरीज कोरोना पॉजिटिव मिला है। पिछले 6 दिनों में 1000 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। रायपुर सहित प्रदेश में 128 ब्लॉक रेड जोन में है। मंत्रालय और संचालनालय 6 अगस्त तक बंद कर दिए गए हैं। एम्स के डायरेक्टर डॉ नितिन एम. नगरकर का कहना है कि जिस रफ्तार से कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है, उसे देखकर लगता है कि यह अभी और तेज होगी। राजधानी रायपुर के अलग-अलग हिस्सों में संक्रमण बढ़ रहा है। कोरोना की रफ्तार को देखते हुए अगस्त और सितंबर माह महत्वपूर्ण हो सकता है। हिन्दुस्थान समाचार/केशव-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in