chhattisgarh-naxalite-attack-intensified-search-operation-in-the-border-areas-of-telangana
chhattisgarh-naxalite-attack-intensified-search-operation-in-the-border-areas-of-telangana

छत्तीसगढ़ नक्सली हमला :तेलंगाना के सीमावर्ती क्षेत्रों में तलाशी अभियान तेज

हैदराबाद, 06 अप्रैल (हि.स.)। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के हमले में सुरक्षा बलों के 22 जवानों के शहीद होने के बाद तेलंगाना के सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार राज्य में रेड अलर्ट जारी कर सीमावर्ती क्षेत्रों में तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है। तेलंगाना के सीमावर्ती क्षेत्र भद्राद्री, कोठागुडेम, वारंगल जिले के मुलुग क्षेत्रों में पुलिस की निगरानी और तलाशी अभियान हमले के बाद जारी है ताकि माओवादियों को तेलंगाना में घुसने से रोका जा सके। कुछ नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में घेराबंदी और तलाशी अभियान भी तेज कर दिया गया है। इस बीच नक्सलियों ने 26 अप्रैल को भारत बंद का आह्वान किया है। माओवादी प्रवक्ता अभय द्वारा जारी किए गए कुछ पर्चों में यह आह्वान किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/नागराज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in