chhattisgarh-five-soldiers-martyred-in-encounter-three-naxalites-killed
chhattisgarh-five-soldiers-martyred-in-encounter-three-naxalites-killed

छत्तीसगढ़ : मुठभेड़ में पांच जवान शहीद, तीन नक्सली ढेर

राकेश पांडे बीजापुर, 03 अप्रैल (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के तर्रेम थाना क्षेत्र के जंगलों में शनिवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में प्रारंभिक सूचना के अनुसार पांच जवान शहीद हुए हैं। इनमें चार सीआरपीएफ और एक डीआरजी का जवान है। वहीं एक महिला नक्सली सहित 03 नक्सलियों के मारे जाने की भी खबर है। हालांकि आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं हुई है। मुठभेड़ अभी भी तर्रेम थाना क्षेत्र के जंगलों में जारी है। बीजापुर एसपी कमललोचन कश्यप ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। जानकारी के अनुसार तर्रेम थाने से सीआरपीएफ डीआरजी एवं जिला पुलिस बल और कोबरा बटालियन के जवान संयुक्त रूप से सर्चिंग पर निकले थे। इसी दौरान दोपहर में सिलगेर के जंगल में घात लगाए नक्सलियों ने हमला कर दिया। इस पर जवानों की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की जा रही है। दोनों ओर से हो रही इस फायरिंग में पांच जवानों के शहीद होने की बात सामने आई है, वहीं 03 नक्सलियों के मारे जाने की भी खबर है। हिन्दुस्थान समाचार

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in